नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने शिक्षा विभाग से जुड़ी विभिन्न परीक्षाओं की तारीखें जारी कर दी हैं। परीक्षा के माध्यम से 16 हजार 279 पदों पर भर्ती होगी, जिसका विस्तृत कार्यक्रम जल्द ही जारी किया जाएगा। राजस्थान लोक सेवा आयोग के सचिव एचएल अटल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग में 26 विषयों में स्कूल लेक्चरर के 6 हजार पदों पर भर्ती की जाएगी। इसकी परीक्षा 11 से 21 अक्टूबर के बीच होंगी। वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड टू की परीक्षा 2022 के तहत 8 विषयों में 9760 पदों पर भर्ती होगी। इसकी परीक्षा 17 से 24 दिसंबर के बीच होंगी।
जो भी उम्मीदवार राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की ये परीक्षा (Rajasthan Government Job) दे रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर एग्जाम शेड्यूल चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़े … बप्पा की भक्ति में डूबे वार्नर, भारतीय खिलाड़ियों ने भी दी बधाई
50 विषयों के 102 पदों पर होगी स्कूल लेक्चरर की भर्ती
आयोग संस्कृत शिक्षा विभाग में 50 विषयों के 102 पदों पर स्कूल लेक्चरर की भर्ती करेगा। परीक्षा 15 से 17 नवंबर तक आयोजित की जाएगी। वरिष्ठ शिक्षक ग्रेड II परीक्षा 2922 के तहत 6 विषयों में 417 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए जनवरी 2923 के दूसरे सप्ताह में परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव है।
सीएम गहलोत ने दिखाई थी सख्ती
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्य सचिव उषा शर्मा को राजस्थान में प्रक्रियाधीन भर्ती परीक्षाओं को समय पर कराने के निर्देश दिए थे। सीएम के निर्देश के बाद मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों के सचिवों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए थे. माना जा रहा है कि उच्च स्तर पर जारी सख्त निर्देश के बाद विभिन्न भर्ती परीक्षाएं समय पर होने जा रही हैं. राजस्थान बेरोजगार यूनिफाइड फेडरेशन के अध्यक्ष उपेन यादव लंबे समय से प्रदेश में भर्ती परीक्षाएं समय पर कराने के लिए आंदोलन कर रहे हैं।