DGCA Recruitment: केंद्र सरकार के नागर विमानन निदेशालय की ओर से अलग-अलग पदों भर्ती निकाली गई है। जारी किए गए सर्कुलर में 62 फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर की भर्ती की जानी है। जिनमें से पांच पद चीफ फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर के भी हैं। इन सभी पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को करोड़ों रुपए सैलरी मिलने वाली है।
आमतौर पर 1 करोड़ रुपए से ज्यादा सालाना वाली नौकरियां प्राइवेट सेक्टर में होती है। लेकिन अब योग्यता और पूर्व अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को सरकारी संगठनों में भी इतनी सैलरी दी जाती है। विमानन महानिदेशालय द्वारा वैकेंसी का सर्कुलर जारी किया गया है, जिसमें अलग-अलग पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं, अंतिम तिथि 23 अगस्त रखी गई है।
पद और वेतन
सर्कुलर के मुताबिक फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर के पद पर 62 भर्ती की जाने वाली है। इसके अलावा 5 पद डिप्टी चीफ फ्लाइट ऑपरेशंस इंस्पेक्टर के है। सीनियर इंस्पेक्टर(एयरोप्लेन) के 9 पद है जिसके लिए मासिक वेतन 7 लाख 46 हजार रुपए है। फ्लाइट ऑपरेशन इंस्पेक्टर (एयरोप्लेन) के 36 पदों पर सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 5 लाख 2 हजार 800 रुपए सैलरी मिलेगी। हेलीकॉप्टर ऑपरेशन इंस्पेक्टर के पद पर 12 रिक्तियां हैं, जिनके लिए सैलरी 2 लाख 82 हजार 800 होगी।
ऐसे करें आवेदन
- जो उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट dgca.gov.in पर जाना होगा।
- यहां पर जॉब सेक्शन में दी गई डीजीसीए भर्ती 2023 आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- यहां दिए गए फॉर्म में अपनी सारी जानकारी सबमिट करें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें।
- सारी जानकारी दर्ज करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।