Sarkari Naukari, NPCIL Recruitment 2024: न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने सहायक पदों पर भर्ती निकाली है। आवेदन प्रक्रिया 5 जून यानी आज से शुरू हो चुकी है योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 25 जून 2024 तक आवेदन कर सकते हैं। कुल 58 पदों पर भर्ती होगी। जिसमें से सहायक ग्रेड 1 (म.स) के लिए 29, सहायक ग्रेड 1 (वित्त एवं लेखा) के लिए 17 और सहायक ग्रेड 1 (सं एवं सा प्रा) के लिए 12 पद रिक्त हैं। एप्लीकेशन फीस 100 रुपये है।
योग्यता और आयु सीमा
किसी भी क्षेत्र में 50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बैच्लर डिग्री प्राप्त करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित आयु सीमा न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष है। एससी/एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष, ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष, पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 10 वर्ष और एक्स सर्विसमैन को 3 वर्ष की छूट आयु सीमा में दी जाएगी। एमपीसीआईएल में कार्यरत कर्मचारियों के लिए कोई भी आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। सीमा में छूट देने के बाद भी कैंडिडेट की उम्र 56 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
चयन प्रक्रिया
ऐसे करें आवेदन
- सबसे पहले एनपीसीआईएल के ऑफिशियल वेबसाइट https://npcilcareers.co.in/ पर जाएं ।
- होम पेज पर “कैरियर” के ऑप्शन पर क्लिक करें।सहायक भर्ती नोटिफिकेशन के लिंक पर क्लिक करें।
- सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें। लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालकर आवेदन पत्र को भारी।
- नाम जन्म तिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी भरें।
- जरूरी दस्तावेज, एक्सपीरियंस, पर्सनल डीटेल्स, सिग्नेचर और फोटो अपलोड करें।
- आवेदन पत्र को जमा करें। इसके बाद शुल्क का भुगतान करें ।