Sarkari Naukari: रेलवे सुरक्षा बल में निकली 9500 पदों पर भर्ती, 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन, जानें डीटेल

Indian Postal Department

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। यदि आप भी सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और भारतीय रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे हैं तो रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) आपके लिए सुनहरा मौका लेकर आया है। आरपीएफ (RPF Recruitment 2022) में बहुत जल्द 9500 पदों पर भर्ती निकलने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बहुत जल्द ऑफिशियल नोटिफिकेशन ऑफिशियल वेबसाईट पर जारी हो सकते हैं। उम्मीदवारों की नियुक्ति कॉन्स्टेबल और सहायक उपनिरीक्षक के पद पर होगी। उम्मीदवार ऑनलाइन ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…Google Pixel Fold मचाएगा धमाल, मिलेगी फोल्डेबल स्क्रीन, खास होंगे फीचर्स, जानें कब होगा लॉन्च

योग्यता और आयु सीमा

कॉंस्टेबल पद पर आवेदन करने के लिए के उम्मीदवारों का 12 वीं पास होना अनिवार्य होगा। सहायक उपनिरीक्षक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होना जरूरी होगा। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की निर्धारित आयु सीमा कम से कम 18 साल और अधिकतम 35 साल तय की गई है।

यह भी पढ़े…क्रूड ऑयल में गिरावट, पेट्रोल-डीजल में उछाल, MP में आज बढ़े ईंधन, यहाँ जानें नए रेट

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इस दौरान के दौरान आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट और अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

आवेदन

उम्मीदवार ऑफिशल वेबसाइट https://indianrailways.gov.in/ जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन देने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क करना होगा। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाईट पर विज़िट करते रहें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News