नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। शिक्षक पद पर नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को इसरो (ISRO) नौकरी का सुनहरा मौका दे रहा है। हाल ही में इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन के सतीश धवन स्पेस सेन्टर, श्रीहरिकोटा ने भर्ती के नोटिफिकेशन जारी किए हैं। प्राइमरी टीचर, पोस्ट ग्रेजुएट टीचर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती होगी। बता दें की आवेदन प्रक्रिया 6 अगस्त 2022 से शुरू हो रही है और उम्मीदवार 28 अगस्त 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़े… MP : किसानों को 4 साल बाद भी नहीं हुआ बकाए का भुगतान, हाई कोर्ट सख्त, 25 हजार रुपए जुर्माने के साथ लगाई कड़ी फटकार
योग्यता और पात्रता
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पोस्ट ग्रेजुएट टीचर पद पर आवेदन करने की निर्धारित आयु सीमा 18 साल से लेकर 40 साल तक है। ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर पद पर आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 साल से लेकर 35 साल तक है और प्राइमरी टीचर के पद पर आवेदन करने के लिए निर्धारित आयु सीमा 18 साल से लेकर 30 साल तक। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास बीएड की डिग्री होना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़े… CTET 2022 : उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट, नोटिफिकेशन पर जानें नवीन जानकारी, आवश्यक नियम और पात्रता
सैलरी
पीजीटी पद पर नियुक्ति के बाद 47000 से लेकर 151000 रूपये तक की सैलरी दी जाएगी। टीजीटी पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को 47000 से लेकर 151000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। प्राइमरी टीचर पद पर नियुक्त हुए उम्मीदवारों को 34,000 से लेकर 112000 रुपये तक की सैलरी दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशल नोटिफिकेशन देख सकते हैं जो उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाएगी।
लिंक: http://sdsc.shar.gov.in