Sarkari Naukri 2021 : UPSSSC ने 9212 पदों पर महिलाओं के लिए निकाली भर्ती, पढ़ें डिटेल

government jobs 2021

लखनऊ, डेस्क रिपोर्ट।  योगी सरकार (UP Government) ने उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (UPSSSC) के माध्यम से विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं के लिए सरकारी नौकरी का तोहफा दिया है।  बोर्ड ने ANM की योग्यता रखने वाली महिलाओं की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 9212 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।  अधिकृत जानकारी UPSSSC.gov.in पर उपलब्ध है।

राज्य शासन द्वारा जारी नोटिफिकेशन में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर भर्ती के लिए  आयोजित की जानी वाली मुख्य परीक्षा के लिए परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है।  ये परीक्षा एक शिफ्ट में होगी और परीक्षा में  100 प्रश्न पूछे जायेंगे।  प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय होंगे।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....