SSC CHSL 2022: 15 मार्च से पहले करें आवेदन फॉर्म में सुधार, मई में परीक्षा, जल्द जारी होंगे एडमिट

Pooja Khodani
Published on -
SSC CHSL 2022

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट।SSC. कर्मचारी चयन आयोग (SSC Staff Selection Commission) के उम्मीदवारों के लिए काम की खबर है। एसएससी सीएचएसएल आवेदन फॉर्म में सुधार के लिए 11 मार्च से करेक्शन विंडो खोल दिया गया है। यदि आवेदन के फॉर्म में कोई गलती हो गई हो या फिर किसी तरह का कोई सुधार करना है तो ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन सुधार कर सकते हैं। एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन पत्र सुधार करने की सुविधा 15 मार्च 2022 तक है।

शिवराज सरकार की बड़ी तैयारी! वित्त विभाग ने मांगा प्रपोजल, 5 लाख पेंशनरों को मिलेगा लाभ

जिन उम्मीदवारों ने अपना SSC CHSL आवेदन पत्र 2022 सफलतापूर्वक जमा किया है और शुल्क का भुगतान किया है, वे आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं। उन्हें पहली बार एसएससी सीएचएसएल के संशोधित आवेदन के लिए 200 रुपये का सुधार शुल्क देना होगा, और दूसरी बार 500 रुपये का भुगतान करना होगा।यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है। SSC CHSL टियर-1 परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को टीयर-2 परीक्षा में शामिल होना होगा।

टियर -1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (SSC CHSL Tier 1 Admit Card) मई 2022 में जारी होने की उम्‍मीद है।उम्‍मीदवार SSC की रीजनल वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अंतिम समय से पहले अपने एप्लीकेशन में सुधार कर लें, ताकि वेबसाइट डाउन होने पर उन्हें कोई समस्या न हो। Tier-2 परीक्षा की तारीखों की घोषणा टियर-1 परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने के बाद रिलीज की जाएगी। Tier-2 परीक्षा के बाद स्किल्स और कंप्यूटर टाइपिंग टेस्ट होगा।

MPPSC: मप्र के युवाओं के लिए आखरी मौका, 193 पदों पर होगी भर्ती, 14 मार्च लास्ट डेट

बता दे कि एसएससी सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2021 24 मई 2022 से 10 जून 2022 आयोजित की जाएगी।SSC CHSL परीक्षा के माध्यम से, आयोग भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / कार्यालयों और विभिन्न संवैधानिक निकायों / सांविधिक निकायों के लिए लोअर डिवीजनल क्लर्क / जूनियर सचिवालय सहायक, डाक सहायक / सॉर्टिंग सहायक और डाटा एंट्री ऑपरेटर / ट्रिब्यूनल, आदि पदों की भर्ती की जाती है। एसएससी ने अभी तक रिक्तियों की संख्या जारी नहीं की है और जल्द ही जारी होने की उम्मीद है।

ऐसे कर सकते है करेक्शन

  • एसएससी सीएचएसएल की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर क्लिक करें।
  • बिना किसी गलती के वैलिड एप्लिकेशन नंबर, पासवर्ड और सुरक्षा पिन का उपयोग करके अकाउंट ओपन करें।
    फिर “लॉग इन” बटन पर क्लिक करें।
  • उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल 2022 आवेदन पत्र के डिटेल्स में बदलाव कर सकते हैं।
  • अंतिम सबमिशन से पहले सही किए गए सभी डिटेल्स को क्रॉस-चेक करें।

About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News