कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने एसएससी सीपीओ पीईटी/ पीएसटी परीक्षा और जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर परिणाम चेक कर सकते हैं।
आयोग ने रिजल्ट पीडीएफ फॉर्म में जारी किया है। जिसमें चयनित उम्मीदवार का ना, माता-पिता का नाम, कैटेगरी, पद, रैंक इत्यादि जानकारी दी गई है। एसएससी जूनियर इंजीनियरिंग दस्तावेज सत्यापन के लिए कुल 1701 उम्मीदवारों का चयन हुआ है। दिल्ली पुलिस और सीएपीएस में सब इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुए फिजिकल टेस्ट में कुल 24,190 उम्मीदवार चयनित हुए हैं। वहीं 59 उम्मीदवारों के रिजल्ट पर रोक लगी है।
कब होगी एसएससी सीपीओ पेपर-2 परीक्षा? (SSC CPO 2024)
एसएससी सीपीओ पेपर-2 परीक्षा का आयोजन 8 मार्च 2025 को होगा। परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज और कंप्रीहेंशन के प्रश्न पूछे जाएंगे। जल्द ही एडमिट कार्ड जारी होंगे। इस साल कुल 4187 पदों पर भर्ती होने वाली है। अपडेट्स के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट के बारे में (SSC JE Result)
एसएससी जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा पेपर-1 का रिजल्ट 20 अगस्त 2024 को जारी किया गया था। 6 नवंबर 2024 को पेपर-2 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में हुआ था। जनरल के लिए कट ऑफ 30%, ओबीसी/ईडब्ल्यूएस के लिए 25% और अन्य कैटेगरी के लिए 20% है।
ऐसे चेक करें परिणाम
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- होमपेज पर रिजल्ट के टैब पर क्लिक करें।
- अब “दिल्ली पुलिस और सीएपीएस सब इंस्पेक्टर पीईटी/पीएसटी या एसएससी जेई फाइनल रिजल्ट” के लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर पीडीएफ़ पेज खुलेगा। इसमें अपना नाम और रोल नंबर चेक करें।
- भविष्य के संदर्भ में उम्मीदवार रिजल्ट का प्रिन्ट आउट निकाल कर रख सकते हैं।