कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी जीडी कांस्टेबल पदों पर भर्ती को लेकर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया है। एग्जाम सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड के लिए संभावित तारीख घोषित कर दी गई है। आधिकारिक नोटिस के मुताबिक 26 जनवरी 2025 रविवार को परीक्षा का डिटेल शेड्यूल ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जारी होगा।
स्टाफ सिलेक्शन कमीशन द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक एसएससी जीडी एग्जाम सिटी स्लिप परीक्षा शुरू होने से 10 दिन पहले जारी होगी। वहीं परीक्षा शुरू होने से चार दिन पहले एडमिशन सर्टिफिकेट यानी प्रवेश पत्र जारी होंगे। नोटिस में आयोग ने कहा, “10 फरवरी 2025 को आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप 1 फरवरी 2025 को जारी होंगे। वहीं एडमिट कार्ड 6 फरवरी 2025 को जारी होगा।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट (SSC GD Exam Admit Card)
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएँ।
- होमपेज पर एडमिट कार्ड के ऑप्शन पर क्लिक करें। एसएससी जीडी एग्जाम एडमिट कार्ड के विकल्प को चुनें।
- लॉग इन मॉड्यूल खुलेगा। रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें।
- स्क्रीन पर प्रवेश पत्र दिखेगा इसे चेक करें और डाउनलोड करें।
- भविष्य के संदर्भ में ई-एडमिट कार्ड का प्रिन्ट आउट जरूर निकाल लें।
कब आयोजित होगी परीक्षा?
एसएससी जीडी भर्ती परीक्षा का आयोजन 4,5, 6, 7, 10, 11, 12, 13, 17, 18, 19, 20, 21 और 25 फरवरी को देश भर के विभिन्न शहरों में होगा। 2 जनवरी को आयोग ने परीक्षा का संशोधित शेड्यूल जारी किया था। इस साल कल 39481 पदों पर भर्ती होने वाली है। जिसमें पुरुष उम्मीदवारों के लिए 35612 और महिलाओं के लिए 3869 पद रिक्त हैं।
Notice_ CTGD_25012025