SSC MTS Recruitment 2023 : कर्मचारी चयन आयोग के उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। एसएससी ने मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीएनआईसी और सीबीएन) परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। यह परीक्षा 13 जून से शुरू होगी और इसके तहत 12000 से ज्यादा पदों को भरा जाएगा।
13 जून से परीक्षा
13 जून से 20 जून 2023 तक मल्टी टास्किंग (गैर-तकनीकी) स्टाफ और हवलदार (सीएनआईसी और सीबीएन) पदों के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। एग्जाम सीबीटी मोड में होगा। इसके अलाव SSC MTS Exam हिंदी और अंग्रेजी के अलावा 13 क्षेत्रीय भाषाओं में होगा।

इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 12 हजार 523 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इन पदों के लिए 55 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि एग्जाम हाॅल में बिना प्रवेश पत्र के इंट्री नहीं जाएगी। एडमिट कार्ड के साथ आधिकारिक पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड आदि भी लेकर जाना होगा, जिससे एडमिट कार्ड का मिलान किया जाएगा। इस भर्ती से संबंधित ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स SSC की ओर से पूर्व में जारी विस्तृत अधिसूचना को चेक कर सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
- कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट ssc-cr.org पर जाएं, यहां एमटीएस और हवलदार परीक्षा एडमिट कार्ड के लिंक पर क्लिक करें।
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें।
- एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें।
- SSC MTS Admit Card 2023 download link कैंडिडेट्स इस डायरेक्ट लिंक के जरिए भी परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।