SSC Recruitment 2024: उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण खबर , इन परीक्षाओं की तिथियों में बदलाव, विभिन्न पदों पर होना है भर्ती, जानें डिटेल्स

एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-1 एग्जाम निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को संपन्न करवाई जाएंगी। एग्जाम से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।

Pooja Khodani
Published on -
SSC job

SSC CHSL Recruitment 2024 : कर्मचारी चयन आयोग (Staff Selection Commission) के उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। आयोग ने  संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (10+2) परीक्षा टियर 1 एवं सेलेक्शन पोस्ट फेज 12 (SSC Selection Post Phase 12) भर्ती परीक्षा की तारीखों को संशोधित किया गया है।उम्मीदवार परीक्षा कार्यक्रम आधिकारिक वेबसाइट- Ssc.gov.in. पर जाकर देख सकते हैं।

जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर एसएससी सीएचएसएल और चरण 12 के एडमिट कार्ड जारी जारी किए जाएंगे।एडमिट कार्ड पर, उम्मीदवारों को पेपर टाइमिंग, परीक्षा केंद्र का विवरण और अन्य महत्वपूर्ण निर्देशों के साथ उनकी परीक्षाओं की सही तारीख पता चल जाएगी।अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षाओं के संबंध में नवीनतम जानकारी और विस्तृत निर्देशों के लिए एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

इन तारीखों में होंगी परीक्षाएं

  • एसएससी की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, सिलेक्शन पोस्ट एग्जामिनेशन फेज 12 2024 परीक्षा का आयोजन 20, 21, 24, 25 और 26 जून 2024 को किया जाएगा।
  • एसएससी सीएचएसएल 2024 टियर-1 एग्जाम निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर 1, 2, 3, 4, 5, 8, 9, 10 और 11 जुलाई 2024 को संपन्न करवाई जाएंगी।
  • SSC CHSL परीक्षा से केंद्रीय विभागों में लोअर डिविजन क्लर्क (LDC), जूनियर सेक्रेटेरियल असिस्टेंट (JSA), पोस्टल असिस्टेंट (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA) और डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO) के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके तहत 3712 पदों को भरा जाना है।
  • दिल्ली पुलिस और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल परीक्षा में उप-निरीक्षक, 2024 (पेपर- I) का शेड्यूल वही यानी 27 से 29 जून, 2024 तक रहेगा अन्य विभागों या मंत्रालयों में डीईओ/डीईओ ग्रेड ‘ए’ और सभी एलडीसी/जेएसए पदों के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है।

https://ssc.gov.in/api/attachment/uploads/masterData/NoticeBoards/20240607_Reschedule%20of%20Examinations.pdf


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News