लखनऊ , डेस्क रिपोर्ट। यदि आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए जरुरी हैं। UPPCL यानि उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने इंजीनियर्स की भर्ती के आवेदन पत्र आमंत्रित किये हैं। UPPCL को असिस्टेंट इंजीनियर्स और जूनियर इंजीनियर्स चाहिए। आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर हैं।
UPPCL द्वारा जारी नोटिफिकेशन में जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 173 पदों और असिस्टेंट इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एन्ड टेली कम्युनिकेशंस, आईटी, कंप्यूटर साइंस) के 113 पदों पर भर्ती निकाली है। यदि आप इंजीनियर है और सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो UPPCL उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर विजिट कर अप्लाई कर सकते हैं।
इन पदों पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख 2 दिसंबर है। 2 दिसंबर के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। नोटिफिकेशन में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़कर आवेदन पत्र भरें और चेक कर अप्लाई करें क्योंकि जरा सी चूक आपका आवेदन निरस्त करवा सकती है।
ये भी पढ़ें – MP Government Jobs: यहां 1255 पदों पर निकली है भर्ती, 60 हजार तक सैलरी, जल्द करें एप्लाई
UPPCL ने 12 नवम्बर को इन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। आवेदन पत्र निर्धारित फ़ीस के साथ भेजने की आखिरी तारीख 2 दिसंबर है। जूनियर इंजीनियर के लिए आयु सीमा 18 से 40 राखी गई है जबकि असिस्टेंट इंजीनियर के लिए आयु सीमा 21 से 40 वर्ष रखी गई है।
ये भी पढ़ें – Electric Vehicle खरीदने जा रहे है तो पढ़े ये खास जानकारी, टूटेंगे सारे मिथक
आवेदनकर्ता यदि निर्धारित वांछित योग्यता रखता है और इन पदों पर अप्लाई करना चाहता है तो जनरल, ओबीसी कैटेगरी के आवेदक को 1180 रुपये फ़ीस देनी होगी। वहीं आवेदक यदि एससी एसटी वर्ग का है तो उसे 826 रुपये शुल्क देना होगा।