यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने दो महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीख घोषित कर दी है। इसमें UPSC सीएपीएफ और इंजीनियरिंग सर्विस मेंस एग्जाम शामिल है। दोनों ही परीक्षा अगस्त में होगी। विषयवार समय का ऐलान हो चुका है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर टाइम टेबल डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए लॉग इन क्रेडेंशियल की जरूरत नहीं पड़ेगी।
यूपीएससी ईएसई स्टेज-2 यानि मुख्य परीक्षा 10 अगस्त को स्टेज-1 परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग से संबंधित टेस्ट पेपर-1 आयोजित किए जाएंगे। कुल अंक 300 होंगे। इसकी अवधि 3 घंटे होगी। वहीं दोपहर 2:30 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक विभिन्न इंजीनियरिंग क्षेत्र से संबंधित पेपर-2 का आयोजन किया जाएगा। इसकी अवधि भी 3 घंटे होगी। कुल अंक 300 होंगे।

यूपीएससी सीएपीएफ एग्जाम टाइम
यूपीएससी सीएपीएफ (ACs) परीक्षा का आयोजन 3 अगस्त 2025 रविवार को देशभर के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। सुबह 10:00 बजे से लेकर दोपहर 12:00 बजे तक जनरल एबिलिटी एंड इंटेलिजेंस विषय का आयोजन होगा। यह ऑब्जेक्टिव होगा। वहीं दोपहर 2:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक जनरल स्टडीज, निबंध और कॉम्प्रीहेंशन विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
ऐसे डाउनलोड करें टाइम टेबल
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं। होमपेज पर “UPSC CAPF (ACs) या ESE Mains 2025” टाइम टेबल के लिंक पर क्लिक करें। पीडीएफ़ पेज खुलेगा। विषयवार तारीख, समय और जानकारी को चेक करें। भविष्य के संदर्भ में शेड्यूल का प्रिन्ट आउट निकाल कर उम्मीदवार रख सकते हैं। परीक्षा से कुछ दिन पहले प्रवेश पत्र उपलब्ध होंगे। अपडेट के लिए उम्मीदवारों को नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है।
दोनों परीक्षाओं के बारे में जानें
- यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा का आयोजन 8 जून को हुआ था। इसमें करीब 2 लाख उम्मीदवार शामिल हुए शामिल हुए थे। परीक्षा पेन एंड पेपर मोड में आयोजित हुई थी। उम्मीदवारों का चयन प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू के आधार पर होगा। मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवार इंटरव्यू में शामिल हो पाएंगे। कल 232 पदों पर भर्ती होने वाली है।
- सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सज में कुल 357 असिस्टेंट कमांडेंट पदों पर भर्ती होने वाली है। उम्मीदवारों की नियुक्ति बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी में होगी।