MP Breaking News
Mon, Dec 15, 2025

कब जारी होगा UPSC NDA 2 रिजल्ट? नोट कर लें संभावित तारीख, ऐसे करें डाउनलोड

यूपीएससी एनडीए 2 का रिजल्ट जल्द ही जारी होगा। रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके कैंडीडेट्स मेरिट लिस्ट चेक कर पाएंगे। 400 से अधिक पदों पर इस साल भर्ती होने वाली है। आइए जानें कैसे परिणाम चेक करें?
कब जारी होगा UPSC NDA 2 रिजल्ट? नोट कर लें संभावित तारीख, ऐसे करें डाउनलोड

यूपीएससी एनडीए-2 परीक्षा का आयोजन देशभर के विभिन्न शहरों में 14 सितंबर 2025 को किया गया था। अब उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार है। यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही परिणाम घोषित कर सकता है। ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर पीडीएफ फॉर्मेट में एसएसबी इंटरव्यू के लिए चयनित उम्मीदवारों का नाम और रोल नंबर जारी किया जाएगा।

आयोग ने रिजल्ट को लेकर कोई भी तारीख आधिकारिक तौर पर घोषित नहीं की है। लेकिन पिछले वर्षों के रुझानों को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि परिणाम सितंबर महीने की आखिरी सप्ताह में घोषित होंगे। सेलेक्टेड उम्मीदवार की लिस्ट 25 से 30 सितंबर के बीच उपलब्ध हो सकती है। अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करते रहने की सलाह दी जाती है चेक करने के लिए परिणाम चेक करने के लिए रोल नंबर और जन्म तिथि की जरूरत पड़ेगी

ऐसे चेक करें रिजल्ट (UPSC NDA 2 Result 2025)

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट https://upsc.gov.in/ पर जाएँ।
  • होमपेज पर “What’s New” के सेक्शन में “यूपीएससी एनडीए 2 रिजल्ट 2025” के लिंक पर क्लिक करें।
  • नया पेज खुलेगा। रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
  • स्क्रीन पर परिणाम नजर आएगा। इसे अच्छे से चेक करें और डाउनलोड करें।
  • भविष्य के संदर्भ में इसका प्रिन्ट आउट निकाल कर अपने पास रख सकते हैं।

यूपीएससी एनडीए परीक्षा का पैटर्न

यूपीएससी एनडीए/एनए-2 परीक्षा में दो पेपर होते हैं- पेपर-1 (गणित) और पेपर-2 (जीएटी)। कुल अंक 900 और अवधि 5 घंटे होती है। गणित का पेपर 300 और जीएटी का 600 अंक का होता है। प्रत्येक पेपर के लिए ढाई घंटे का समय दिया जाता है। जीएटी पेपर के लिए 1.33 और गणित के लिए 0.83 नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है।

400 से अधिक पदों पर होगी भर्ती 

यूपीएससी एनडीए-2 परीक्षा के तहत कुल 406 पदों पर भर्ती होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के आधार पर होगा। इस साल अपेक्षित कट-ऑफ 375 से 385 हो सकता है। पिछले साल एनडीए 2 का कट-ऑफ 305 होगा।