UPSC IFS 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने भारतीय वन सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। भारतीय वन सेवा (आईएफएस) की मुख्य परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर शेड्यूल को चेक कर सकते है।
कब होगी परीक्षा
यूपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक भारतीय वन सेवा 2023 की मुख्य परीक्षा अगले महीने नवंबर से शुरु होगी। परीक्षा का आयोजन 26, 28, 29 और 30 नवंबर के साथ 1, 2, और 3 दिसंबर को किया जाएगा। आपको बता दें परीक्षा दो सत्रों में आयोजित होगी। जिसमें पहला सत्र सुबह 9 बजे से दोपहपर 12 बजे तक चलेगा। वहीं दूसरा सत्र 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा।
परीक्षा का आयोजन
यूपीएससी द्वारा जारी शेड्यूल में कहा गया है कि आईएफएस की मुख्य परीक्षा का आयोजन हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, नागपुर, पोर्ट ब्लेयर, भोपाल, चेन्नई, दिल्ली, दिसपुर (गुवाहाटी) और शिमला केंद्रों पर होगी। वहीं इस परीक्षा के आधार पर भरे जाने वाले पदों की संख्या करीब 150 होने का अनुमान है। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
शेड्यूल को ऐसे करें चेक
यूपीएससी द्वारा जारी नोटिफिकेशन को देखने के लिए सबसे पहले अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। अभ्यर्थी होम पेज पर आईएफएस 2023 मुख्य परीक्षा शेड्यूल पर क्लिक करें। इसके बाद एक पीडिएफ खुलेगी जहां पर अभ्यर्थी जारी शेड्यूल को चेक कर सकते हैं।