UPSC Recruitment: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) 2023 भर्ती परीक्षा के लिए विस्तृत आवेदन पत्र जारी कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। वहीं फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2023 को शाम 6 बजे तक रहेगी।
पद विवरण
यूपीएससी सीएपीएफ 2023 में समूह ए के 322 सहायक कमांडेट पदों के लिए भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। आपको बता दें इसके माध्यम से आयोग केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 55 पद, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के 60 पद, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के 30, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 91 पद और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के 86 पदों पर भर्ती करेगी।
परीक्षा प्रक्रिया
यूपीएससी द्वारा आयोजित सीएपीएफ भर्ती परीक्षा के लिए चयनित होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के साथ शारीरिक दक्षता परीक्षा, साक्षात्कार और मेडिकल टेस्ट चरणों से गुजरना होगा। जिसके बाद फाइनल मेरिट तय होगी। अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एक बार जरूर चेक लें।