UPSC Vacancy 2022 : यहां 400 पद पदों पर निकली है भर्ती, जानें आयु-पात्रता, 07 जून से पहले करें आवेदन

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। अगर आप सरकारी नौकरी (Government Job 2022) पाने की इच्छा रखते हैं तो यह खबर आपके लिए यह बेहतरीन अवसर है, संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने 10+2 NDA पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है, योग्य उम्मीदवार संघ लोक सेवा आयोग (UPSC Vacancy 2022) की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन देख सकते हैं इन पदों पर भर्ती के आवेदन की तारीख 18 मई से शुरू होकर अंतिम तारीख 07 जून 2022 तक है।

यह भी पढ़े…Redmi Note 11T Pro+ और Redmi Note 11T Pro इस दिन होगा लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म, जाने तारीख 


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”