ब्राडगेज के पूर्ण हो जाने से मेरा खंडवा इंदौर को पीछे छोड़ देगा – सांसद चौहान

bjp-leader-visit-khandwa

खंडवा। सुशील विधानी।

मोदी सरकार का यह कार्यकाल मेरे लिए गोल्डन रहा है। इन पांच वर्षो के कार्यकाल मेरे संसदीय क्षेत्र में विकास की गंगा बही है और अरबों रूपए की विकास कार्यो की स्वीकृति के साथ तेजी से विकास कार्य किए जा रहे है। हम सबके लिए गौरव की बात है कि जिला मुख्यालय खंडवा जो देश में खंडवा जंक्शन के नाम से जाना जाता है, देश का यह पहला नगर है जो चार मंडलों के साथ चार झोन में समाहित है। रेलवे स्टेशन का लगातार विस्तार किया गया। सबसे महत्वपूर्ण सौगात हमें ब्राडगेज की प्राप्त हुई है जिसका कार्य तेजी से चल रहा है। कांग्रेस कार्यकाल में जहां करोड़-दो करोड़ का बजट प्राप्त होता था वहीं केन्द्र में भाजपा की मोदी सरकार के चलते मेरे प्रयासों से इन पांच वर्षो में 1200 करोड़ रूपया प्राप्त हुआ जिससे ब्राडगेज के कार्य में तेजी आई है। ब्राडगेज के पूर्ण हो जाने से मेरा खंडवा इंदौर की तर्ज पर विकसित होगा। यह बात सांस नंदकुमारसिंह चौहान ने स्टेशन पर 22 लाख की लागत से बने यात्री प्रतीक्षालय के साथ लगभग 3 करोड़ की लागत से 6 नंबर प्लेटफार्म विस्तार विकास कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News