क्या आप भी एड़ी फटने की समस्या से परेशान हैं? इस देसी नुस्खे से पाएं छुटकारा

गर्मियों के मौसम में अक्सर आपने देखा होगा कि कई लोग एड़ी फटने की समस्या से परेशान रहते हैं। ऐसे में वे कई तरह के उपाय करते हैं, लेकिन उन्हें इससे निजात नहीं मिलती। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं।

अगर आप भी गर्मी के इस मौसम में एड़ी फटने से परेशान हैं और कई तरह के इलाज करने के बाद भी इससे निजात नहीं मिल पा रही है, तो आज की यह खबर आपके लिए काम की हो सकती है। दरअसल, इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे देसी नुस्खे बताएंगे, जिनकी मदद से आप एड़ी फटने की परेशानी से छुटकारा पा सकते हैं। गर्मियों के मौसम में स्किन प्रॉब्लम होना आम बात है, लेकिन एड़ियों का फटना हमेशा से ही लोगों के लिए परेशानी का कारण रहा है।

अक्सर स्किन प्रॉब्लम प्रदूषण की वजह से भी होती है। दरअसल, हमारी स्किन प्रदूषण के अनुकूल नहीं हो पाती, जिसके कारण स्किन प्रॉब्लम हो जाती है। एड़ियों का फटना भी इसी तरह की समस्या मानी जा सकती है। अगर आपकी भी एड़ियां फट गई हैं और आप इसका उपाय ढूंढ रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। चलिए जानते हैं ऐसे कौन-से नुस्खे हैं जिनकी मदद से आप इससे निजात पा सकते हैं।

MP

इस आसान तरीके से पाएं छुटकारा

इसके लिए सबसे पहले आपको एक पके हुए केले को काटकर मिक्सर में पीसना होगा। ध्यान रहे कि केला पूरी तरह पका हुआ हो और उसमें पानी नहीं मिलाना है। इसके बाद आपको एक बाउल में एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर अच्छे से फेंटना है। यह पेस्ट तैयार करने के बाद इसमें एक चम्मच शहद डालकर लगभग 10 मिनट तक मिक्स करना है और फिर इसे कम से कम 20 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ देना है।

इस तरह करें एड़ियों पर अप्लाई

अब इस पेस्ट को अपनी एड़ियों पर लगाने से पहले आपको अपने पैर और एड़ियों को अच्छे से धोकर साफ कपड़े से सुखाना होगा। इसके बाद आप इस देसी पेस्ट को हाथों की मदद से फटी एड़ियों पर अच्छे से लगा सकते हैं। इसे 30 मिनट तक फटी हुई एड़ियों पर लगे रहने दें। फिर अपनी एड़ियों को पानी से साफ करके मॉइश्चराइजर लगा लें। इसे दो से तीन हफ्ते तक नियमित रूप से करें। आप पाएंगे कि जल्द ही आपको एड़ी फटने की परेशानी से छुटकारा मिल जाएगा।


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News