काले चने का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए साबित हुआ अमृत, जाने सेवन का तरीका

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। डायबिटीज जिसे पहले राजरोग कहा जाता था। आज के समय में आम बीमारी हो गयी है। पहले यह बीमारी एक उम्र के बाद आती थी। जब शरीर की कार्यक्षमता धीमी हो जाती थी। लेकिन अब यह बीमारी 35 के पर उम्र लोगों को भी अपना शिकार बना रही है। जिससे सामान्य जीवन जीना अत्यंत कष्टदायी हो गया है। किसी पार्टी में जाना हो, कोई घर का फंक्शन हो या कुछ और व्यक्ति अब जांच परख कर खता है कि किस्से कितना शुगर मिलेगा या फिर कहीं कोई डिश उनके शुगर लेवल को न बढ़ा दे।

यह भी पढ़ें – Lifestyle: चावल का पानी आपके बाल ही नहीं बल्कि आपकी त्वचा के लिए किसी वरदान से कम नहीं

विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे कई टिप्स और आहार हैं जिनके मदद से शुगर लेवल को नियंत्रित किया जा सकता है। जी हाँ खाद्य पदार्थ को अपने दैनिक दिनचर्या में शामिल कर शुगर लेवल को कण्ट्रोल कर सकते हैं। इसी क्रम में हम आपको बता रहे हैं काला चना के बारे में। यह प्रोटीन का अच्छा स्रोत होने के साथ साथ मधुमेह के लिए भी असरकारक है। आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन डायबिटीज के मरीजों के लिए काले चने का पानी फायदेमंद है।


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya