अब WhatsApp के जरिए घर बैठे बुक करें गैस सिलेंडर, ये है पूरी प्रक्रिया

LPG Gas

लाइफ स्टाइल, डेस्क रिपोर्ट। गैस उपभोक्ताओं (Gas consumers) के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल गैस (Gas) भरवाने के लिए अब उपभोक्ता को घंटो लाइन में लगे रहने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप एक SMS के जरिए घर बैठे LPG बुक करा सकते हैं। दरअसल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (Indian oil corporation) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। IOC ने ट्वीट करते हुए कहा कि उपभोक्ता अपने स्मार्टफोन के जरिए स्मार्ट तरीके से घर बैठकर सिलेंडर को बुक कर सकते हैं।

गैस बुकिंग (Gas Booking) करने के लिए यह सबसे कारगर उपाय साबित होगा। IOC ने बताया कि अपने व्हाट्सएप (whatsapp) के जरिए गैस बुक (gas book) कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक नंबर पर मैसेज भेजना होगा। वही आप मिस्ड कॉल (missed call) के जरिए भी LPG बुक करा सकते हैं। इसके लिए एक नंबर जारी किए हैं।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi