Bridal Hairstyles: शादियों का सीजन शुरू हो चुका है। हर कोई अपने हमसफर का जीवन भर के लिए हाथ थामने के लिए तैयार है और हर छोटी बड़ी चीज की तैयारी में जुटा हुआ है। हर दुल्हन की तमन्ना होती है कि उसका वेडिंग आउटफिट और स्टाइलिंग सबसे अलग और खूबसूरत हो। कई बार हम आउटफिट तो बहुत खूबसूरत चुन लेते हैं लेकिन हेयर स्टाइल ठीक ना होने की वजह से हमारा लुक निखर कर सामने नहीं आ पाता है।
आज हम होने वाली दुल्हनों के लिए कुछ शानदार हेयर स्टाइल टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से वह अपने हर फंक्शन में ब्यूटीफुल लुक पा सकती हैं। यह हेयरस्टाइल ना सिर्फ आपको खूबसूरत दिखाएंगे बल्कि आप इनमें कंफर्टेबल भी महसूस करेंगी। यहां आपको कुछ ब्रेड हेयरस्टाइल की जानकारी मिल जाएगी जिन्हें आप अपनी शादी के मौके पर ट्राई कर सकती हैं।
यहां देखें Bridal Hairstyles
ट्विस्टिंग ब्रेड
ट्विस्टिंग टेक्निक का इस्तेमाल कर तैयार की गई है खूबसूरत ब्रेड दुल्हन को स्टाइलिश लुक देगी। आप चाहे तो इसके साथ गोटा पट्टी के रिबन का इस्तेमाल कर सकती हैं और ट्विस्टिंग की जगह ब्रेड में इसे लगा सकती हैं। पंजाबी दुल्हन के लिए पटियाला सूट पर कैरी करने के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है।
परांदी स्टाइल
सिंपल चोटी दिखने में तो खूबसूरत लगती है लेकिन दुल्हन के हिसाब से यह बहुत ज्यादा सिंपल हो जाता है। खूबसूरत लुक देने के लिए आप इसमें मल्टीकलर पर परांदी का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे आप का लुक बहुत ही अच्छा लगेगा। फ्रंट में आप फिशटेल ब्रेड बनाकर अपने पीछे के बालों को खूबसूरती के साथ सजा सकती हैं। आप आउटफिट के रंग के हिसाब से भी परांदी का कलर चुन सकती हैं।
लूज ब्रेड स्टाइल
ये खूबसूरत हेयर स्टाइल आपको लाजवाब लुक देने वाली है। इससे ना सिर्फ आपके बाल मोटे और घने नजर आएंगे। बल्कि दुल्हन के आउटफिट के साथ यह हेयर स्टाइल कॉम्प्लीमेंट करती दिखाई देगी। इसे आप हेयर एक्सेसरीज के साथ और भी खूबसूरत बना सकती हैं। इस हेयरस्टाइल के साथ एक्सटेंशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
फिशटेल ब्रेड स्टाइल
ये स्टाइल काफी पसंद किया जाता है और इसे बनाने के लिए बालों को क्रींप करना अच्छा रहेगा। इसके साथ फ्रंट में ट्विस्टिंग ब्रेड स्टाइल दिया जा सकता है। स्टोन और बीड्स का इस्तेमाल करने के बाद ये एक परफेक्ट हेयरस्टायल होगा।
ये कुछ ऐसी हेयर स्टाइल है जिसे हर दुल्हन अपने किसी भी वेडिंग फंक्शन में ट्राई कर सकती है। इन्हें बाजार में मिलने वाली खूबसूरत चीजों से सजाकर और भी शानदार लुक दिया जा सकता है। तो अगर आप भी होने वाली दुल्हन है और सोच रही हैं कि अपनी शादी के कौन से फंक्शन में कैसा हेयरस्टाइल रखना है तो इनमें से किसी भी स्टाइल का चुनाव कर सकती हैं।