आउटफिट के रंग के हिसाब से चुनें लिपस्टिक, सही शेड देगा परफेक्ट लुक

खूबसूरत दिखने के लिए हर लड़की मेकअप जरूर करती है। मेकअप करते समय अगर सही लिपस्टिक का चुनाव कर लिया जाए तो हमारा लुक काफी अच्छा नजर आ सकता है। चलिए आज यह जान लेते हैं कि किस तरह के आउटफिट पर कैसी लिपस्टिक अच्छी लगती है।

Diksha Bhanupriy
Published on -

Lipstick Shades: खूबसूरत देखना है लड़की को पसंद होता है। अपनी खूबसूरती को बढ़ाने के लिए वह आउटफिट, फुटवियर, ज्वेलरी, बैग से लेकर मेकअप सभी चीजों पर बहुत ध्यान देती है। अगर यह सारी चीज परफेक्ट रहे तो हर मौके पर खूबसूरत नजर आने से आपको कोई नहीं रोक सकता। मेकअप वैसे भी हमारी सुंदरता को बढ़ाने का काम करता है।

मेकअप करते समय हम कई सारे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। जिनमें मॉइश्चराइजर से लेकर प्राइमर, फाउंडेशन, कंसीलर, कॉम्पैक्ट, आईशैडो, आईलाइन, मस्कारा, काजल, ब्लश, हाइलाइटर सब कुछ शामिल होता है। इन सभी चीजों से हम मेकअप तो कर लेते हैं लेकिन जब तक आखिर में लिपस्टिक अप्लाई नहीं की जाए तब तक मेकअप परफेक्ट नजर नहीं आता। हम कौन सी लिपस्टिक अप्लाई कर रहे हैं, इसका हमारी सुंदरता पर काफी फर्क पड़ता है।

अगर आप हमेशा लिपस्टिक के कलर को कंफ्यूज रहती हैं और आपको ही समझ में नहीं आता कि किस कलर की ड्रेस के साथ आपको किस तरह की लिपस्टिक अप्लाई करनी चाहिए। तो आज हम आपको बताते हैं कि किस रंग के साथ कौन सा रंग जमता है ताकि आप अपने लुक को परफेक्ट बना सकें। लिपस्टिक का शेड बहुत सोच समझ कर चुनना सही रहता है क्योंकि ये पूरे लुक को प्रभावित करने का काम करती है। चलिए जान लेते हैं किस तरह के आउटफिट के साथ कैसे शेड्स अच्छे लगते हैं।

लिपस्टिक के शेड्स (Lipstick Shades)

व्हाइट आउटफिट

अगर आप वाइट कलर का आउटफिट पहन रही है, तो इसके साथ क्लासिक रेड और सॉफ्ट पिंक जैसे कलर परफेक्ट लगते हैं। व्हाइट कलर पर यह थोड़ा डार्क नजर आते हैं और आपको क्लासी लुक देने का काम करते हैं।

ब्राउन आउटफिट

अगर आप ब्राउन रंग का आउटफिट पहन रही हैं तो आपको न्यूड पीच और चॉकलेट ब्राउन जैसी लिपस्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए। यह आपकी ड्रेस से मिल भी जाता है और आपको परफेक्ट लुक देने का काम करता है।

पीच आउटफिट

अगर आपके आउटफिट का कलर पीच है तो इसके साथ चैरी, सॉफ्ट पिंक और न्यूड पीच कलर बहुत अच्छा लगेगा। यह आपके ओवरऑल लुक को एनहांस करने का काम करेगा।

ब्लैक आउटफिट

अगर आपने ब्लैक आउटफिट पहना है तो इस तरह की ड्रेस के साथ न्यूड शेड अच्छे लगते हैं। आप चाहे तो रेड कलर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। यह आपको बोल्ड और ब्यूटीफुल दिखाने का काम करेगा।

ऑरेंज आउटफिट

अगर आपने ऑरेंज कलर का आउटफिट पहना है तो चैरी, पीच, ब्रिक रेड और कोरल लिपस्टिक शेड प्यारे लगेंगे। ऑरेंज अट्रैक्टिव कलर है इसलिए इस पर थोड़े बोल्ड कलर अच्छे लगते हैं।


About Author
Diksha Bhanupriy

Diksha Bhanupriy

"पत्रकारिता का मुख्य काम है, लोकहित की महत्वपूर्ण जानकारी जुटाना और उस जानकारी को संदर्भ के साथ इस तरह रखना कि हम उसका इस्तेमाल मनुष्य की स्थिति सुधारने में कर सकें।” इसी उद्देश्य के साथ मैं पिछले 10 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मुझे डिजिटल से लेकर इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कॉन्टेंट राइटिंग करना जानती हूं। मेरे पसंदीदा विषय दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली समेत अन्य विषयों से संबंधित है।

Other Latest News