Credit Card Benefits: आज देश के लगभग हर हिस्से में चाहे ग्रामीण इलाका हो या शहरी इलाका हर जगह क्रेडिट कार्ड की डिमांड बढ़ रही है। इसका चलन तेजी से बढ़ रहा है। अक्सर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल ज्यादातर इमरजेंसी में वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए की जाती है। लेकिन इसके और भी कई सारे फायदे हैं जिनका इस्तेमाल कर पैसों की बचत आसानी से किया जा सकता है। आइए जानते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने के क्या-क्या फायदे हैं।
ब्याज मुक्त ऋण
क्रेडिट कार्ड का सबसे बड़ा फायदा ब्याज मुक्त ऋण होता है। क्रेडिट कार्ड के जरिए आपको ब्याज मुक्त ऋण मिलता है। अगर आप किसी दूसरे माध्यम से ऋण लेते हैं तो आपको एक निश्चित दर से लिए गए ऋण पर ब्याज चुकाना पड़ता है। लेकिन क्रेडिट कार्ड में ऐसा कोई प्रावधान नहीं हैं। अधिकतर क्रेडिट कार्ड सर्विस प्रोवाइडर 50 दिनों तक ब्याज मुक्त पैसे का उपयोग करने की सुविधा मुहैया कराते हैं।
क्रेडिट स्कोर
क्रेडिट कार्ड क्रेडिट स्कोर बढ़ाने का एक अच्छा माध्यम है। अगर किसी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं होता है तो उसे बैंक से लोन लेने में परेशानी का सामान करना पड़ सकता है। ऐसे में अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर बेहतर बनाना चाहते हैं तो क्रेडिट कार्ड का उपयोग करें।
कैशबैक रिवार्ड
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर हमें कई प्रकार के कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंट आदि मिलते हैं। जिनसे खरीदादारी करने पर एक निश्चित रिवार्ड और कैशबेक मिलता है।
डिस्काउंट ऑफर
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने का एक और फायदा है। इसके जरिए समय-समय पर डिस्काउंट ऑफर भी मुहैया कराए जाते हैं। जिनसे एक निश्चित दाम पर खरीददारी करने पर स्पेशल डिस्काउंट मिलते हैं।
इंश्योरेंस का लाभ
क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने पर कई तरह के इंश्योरेंस का लाभ मिलता है। इसमें दुर्घटना बीमा, ट्रैवेल इंश्योरेंश, शॉपिंग सिक्योरिटी आदि प्रकार के इंश्योरेंस के लाभ मिलते हैं। वहीं अगर आप भी क्रेडिट कार्ड लेने की उम्मीद कर रहे हैं तो उस कंपनी की सारी पहलुओं की जांच पड़ताल कर के ही लें। साथ ही यह भी जांच कर लें कि किस प्रकार की इंश्योरेंस सुविधा उपलब्ध करा रही है।