Skin Care: जब मौसम बदलता है, तो उसका सबसे ज्यादा असर हमारी त्वचा पर पड़ता है, इस दौरान हमें अलग-अलग प्रकार की त्वचा संबंधित समस्याएं होने लगती है। त्वचा संबंधित समस्याएं इस प्रकार होती हैं, जो न सिर्फ हमारे चेहरे की सुंदरता को कम करती है, बल्कि हमारा आत्मविश्वास भी चूर-चूर कर देती हैं।
त्वचा संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अक्सर लोग बाजार में मिलने वाले तरह-तरह के महंगे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। आजकल सोशल मीडिया पर इनफ्लुएंसर और मॉडल अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट के बारे में प्रमोशन करते नजर आते हैं जिसको देखने के बाद लोग उन प्रोडक्ट को बिना सोचे समझे खरीद लेते हैं और चेहरे पर लगाने लगते हैं।
बदलते मौसम में त्वचा की देखभाल (Skin Care Tips)
यह प्रोडक्ट आपकी त्वचा को सुधारने का दावा करते हैं, लेकिन हर बार इनका रिजल्ट अच्छा नहीं होता है, क्योंकि इन प्रोडक्ट में कई प्रकार के केमिकल पाए जाते हैं, जिससे त्वचा कई बार अच्छी होने की वजह और भी ज्यादा खराब हो जाती है।
बदलते मौसम में त्वचा को सुरक्षित रखने के लिए सबसे जरूरी है, खुद को हाइड्रेट रखना। आज हम आपको ऐसे कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बदलते मौसम में भी अपनी त्वचा को चमकदार बना पाएंगे।
बार-बार ना धोएं चेहरा
बदलते मौसम में अक्सर त्वचा की नमी खो जाती है, और अगर ऐसे में हम बार-बार चेहरा धोते हैं, तो उससे त्वचा और रूखी और ड्राई होने लगती है। जिससे त्वचा से जुड़ी अन्य समस्याएं पैदा हो सकती है। इस समस्या से बचने के लिए जरूरी है, कि आप अपनी त्वचा को बार-बार न धोएं।
सोने से पहले करें ये काम
अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा में हमेशा नमी बनी रहे आपकी त्वचा मुलायम रहे, तो ऐसे में रात में स्किन केयर पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। रात के समय आप नाइट क्रीम या फिर प्राकृतिक सीरम का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप रोजाना मेकअप करती हैं, तो सोने से पहले मेकअप जरूर हटा लें।
ज्यादा स्क्रब ना करें
बदलते मौसम में डेड स्किन को साफ करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल करना बहुत जरूरी है, लेकिन कई बार लोग इसका हद से ज्यादा इस्तेमाल करने लगते हैं जिस वजह से त्वचा को नुकसान पहुंच जाता है।
ज्यादा स्क्रबिंग करने से त्वचा की प्राकृतिक चमक खत्म हो जाती है और त्वचा में तरह-तरह की समस्या होने लगते हैं। हफ्ते में सिर्फ दो बार स्क्रब करें और अगर आप स्क्रब करने के लिए बेसन या फिर चावल के आटे का इस्तेमाल करेंगे, तो यह और भी ज्यादा अच्छा रहेगा।