जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिष शास्त्र में डेली लाईफ से जुड़े कई ऐसे संकेत होते हैं जिनसे हमें अंदाजा हो जाता है कि भविष्य में क्या हो सकता है, या हमारा आगे आने वाला समय कैसा होगा वैसी ही छिपकली (lizard) का गिरना भी कई संकेत देता हैं। हिन्दु शास्त्रों मे छिपकली को एक अलग ही महत्व दिया गया हैं। शास्त्रों में छिपकली के गिरने के अलग अलग महत्व बताए गए हैं। लोगों को अभी तक यह नहीं पता है कि छिपकली का गिरना उनके लिए शुभ है या अशुभ तो जानिए कि छिपकली कैसे आपके भविष्य के बारे में बताती है। घर में छिपकली का दिखना या गिरना अलग अलग संकेत देता है।
घर में छिपकली के दिखने के संकेत
यदि छिपकली घर में किसी पर्व के दिन नजर आती है तो यह संकेत होता है कि आपके घर में माता लक्ष्मी का वास रहता है। यदि दो छिपकली आपको अपने घर में लड़ती दिख रही हैं तो इसका मतलब है कि आप जल्द ही कोई बुरी खबर सुनने वाले हो। बाहर जाते समय छिपकली का दिखना एक शुभ संकेत होता है।
शरीर पर छिपकली के गिरने के संकेत
यदि छिपकली आपके शरीर के हाथ, हथेली पर गिरती है तो इसका मतलब रहता है कि आपको जल्द ही विजय प्राप्त होने वाली हैं।
सिर पर गिरे तो
यदि छिपकली आपके सिर पर गिरती है तो आपको अचानक धन मिलता है।
गर्दन पर गिरे तो
यदि छिपकली आपकी गर्दन पर गिरती है तो इसका मतलब आप अपने क्षेत्र में जल्द ही यश पाने वाले होते हैं।
पैर पर गिरे तो
यदि छिपकली आपके पैर के हिस्से पर गिरती है तो आप जल्द ही यात्रा करने वाले होते हैं।
ऐसे ही छिपकली का शरीर के अंगो पर गिरना अलग अलग संकेत देता है। छिपकली का मरना भी एक संकेत होता है और आपके लिए हानि ही हानि लाता है।
हिन्दु शास्त्रो में छिपकली ऐसा जानवर है जो हमारे जीवन पर एक गहरा प्रभाव डालता ही हैं।