Gardening Tips: शहरों में लोगों के घर में ज्यादा जगह नहीं होती है जिस वजह से लोग अपनी बालकनी या फिर छत पर तरह-तरह के पौधे लगाते हैं। कुछ लोग रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधे लगाना पसंद करते हैं, तो वहीं कुछ लोग रंग-बिरंगे फूलों वाले पौधों के साथ सब्जियों के पौधे लगाना भी पसंद करते हैं, ताकि वे ताजी और केमिकल फ्री सब्जियों का सेवन कर सकें।
घर पर तरह-तरह की सब्जियां उगना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। घर पर सब्जी उगाने की वजह से हम सीजनल की ताजी सब्जियों का सेवन कर सकते हैं। अगर आपके घर में कम जगह है और आप तरह-तरह की सब्जी वाले पौधे लगाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कुछ ऐसे आसान टिप्स बताएंगे, जिनकी मदद से आप जगह कम होने के बावजूद भी आसानी से अपने घर पर सब्जियों के पौधे लगा पाएंगे।
बड़े कंटेनर का उपयोग
अगर लिमिटेड जगह में सब्जी उगाना चाहते हैं तो इसका सबसे अच्छा तरीका है कि बड़े कंटेनर का उपयोग करना। अगर आपके पास एक बहुत बड़ा कंटेनर है जैसे कि अगर आपके पास बड़ा बॉक्स है तो आप उसे तीन भागों में बांटकर अलग-अलग तरह की सब्जियां उगा सकते हैं।
जैसे आप धनिया, पुदीना जैसी हरी पत्तेदार सब्जियों को एक साथ लगा सकते हैं। जबकि, पालक, सरसों और मेथी को अलग कंटेनर में लगा सकते हैं। इस तरीके को अपनाने से न केवल जगह बचेगी बल्कि आपकी सब्जियां भी स्वस्थ रहेंगी। यह तरीका विशेष कर उन लोगों के लिए है जिनके घर में बहुत कम जगह है और वह छत या बालकनी में सब्जियां उगाना चाहते हैं।
सीजनल खेती (Seasonal Farming)
अपनी बालकनी और छत पर ताजी सब्जियां उगाने के लिए सीजनल खेती एक बेहतरीन तरीका है। इसका मतलब है कि आपको हर सीजन में अलग-अलग प्रकार की सब्जियां लगानी है, जो उस सीजन में चलती हैं। ऐसा करने के लिए पुरानी सब्जियों के पौधों को हटाकर नए सीजन की सब्जियों के बीज बो दें। ऐसा करने से न सिर्फ जगह बचेगी बल्कि आपको हर मौसम में ताज़ी सब्जी भी मिलती रहेगी।
वर्टिकल गार्डनिंग (Vertical Gardening)
अगर आपके पास जगह कम है, तो वर्टिकल गार्डनिंग आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। इसकी मदद से आप दीवारों पर हुक लगाकर गमले, रैक या पीवीसी पाइप टांग कर अपनी सब्जियां उगा सकते हैं। इस उपाय को करने से आपकी दीवारें भी काम में आ जाएगी और यह बहुत ही सुंदर लुक देगी।