भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक जब भी किसी ग्रह में राशि (Grah Gochar) परिवर्तन होता है, तो उसका सीधा असर राशि के जातकों पर पड़ता है। ग्रहों के वक्री होने से कुछ राशि के लिए अच्छे योग बनते हैं, तो कुछ को नुकसान होता है। 13 नवंबर को मंगल ग्रह वक्री अवस्था में वृष राशि में गोचर करने जा रहे हैं, जिसका असर कई राशियों पर होगा। नुकसान होने की भी संभावनाएं हैं। ऐसी कुछ राशियां है जिन्हें इस दौरान सावधान रहने की भी जरूरत है। इनके जीवन में धन हानि के योग भी बन रहे हैं। आइए जानते हैं मंगल वक्री का असर किन-किन राशियों पर सबसे ज्यादा होगा और इनके जीवन में कौन से बदलाव हो सकते हैं।
मिथुन राशि पर पड़ेगा असर
मिथुन राशि के लिए मंगल ग्रह का गोचर बुरे प्रभाव डाल सकता है। इन राशि के कुंडली में मंगल ग्रह बारहवें भाव में गोचर करने की ओर बढ़ रहा है, जिससे धन खर्च होने और हानी होने की संभावना है। छोटे भाई-बहन से अनबन हो सकती है। आर्थिक नुकसान के योग भी बन रहे हैं। साथ ही सेहत का ख्याल रखना भी जरूरी होगा। जीवनसाथी से भी अनबन हो सकती है। पैसे को अधिक खर्च ना करने की कोशिश करें।
यह भी पढ़ें…मंदसौर: नामांतरण मामले में कमिश्नर ने की कार्रवाई, तहसीलदार और पटवारी निलंबित, जानें पूरा मामला
तुला राशि को सावधान रहने की जरूरत
तुला राशि वाले लोगों के लिए मंगल ग्रह गोचर काफी परेशानियां ला सकता है। तुला राशि की कुंडली में मंगल गढ़ 8वें स्थान में प्रवेश करने जा रहा है। तुला राशि के जातकों के जीवन में कामयाबी हासिल करने में कई अड़चनें आ सकती हैं। इस समय आपको मानसिक तनाव भी हो सकता है। दुर्घटना के योग बन रहे हैं। कार्य क्षेत्र में थोड़ी सी लापरवाही आपको भारी पड़ सकती है। इसलिए सावधान रहने की जरूरत है।