MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

कम बजट में पाएं गुलाबी और खूबसूरत होंठ, इस आसान होममेड लिप बाम से करें देखभाल

Written by:Bhawna Choubey
कम खर्च में खूबसूरत और गुलाबी होंठ पाना अब आसान है। घर पर बने इस होममेड लिप बाम से होठों की ड्रायनेस होगी दूर और उन्हें मिलेगा नेचुरल पिंक ग्लो। ब्यूटी एक्सपर्ट्स ने बताए आसान स्टेप्स और घरेलू टिप्स जो आपके होंठों को बना देंगे मुलायम और आकर्षक।
कम बजट में पाएं गुलाबी और खूबसूरत होंठ, इस आसान होममेड लिप बाम से करें देखभाल

सर्दी हो या गर्मी, होंठों की देखभाल बेहद जरूरी है। बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्ट्स हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठते, और कई बार उनमें मौजूद कैमिकल्स से नुकसान भी हो सकता है। ऐसे में होममेड लिप बाम एक सस्ता और असरदार विकल्प साबित हो सकता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपके होंठ गुलाबी, मुलायम और हेल्दी दिखें, तो अब वक्त है नेचुरल तरीकों को अपनाने का। ब्यूटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि घर पर आसानी से बनाया गया लिप बाम आपके होंठों की सारी परेशानियों को दूर कर सकता है। जानिए इसकी पूरी विधि और फायदे।

 होममेड लिप बाम से मिलते हैं नैचुरल रिजल्ट

ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े एक्सपर्ट्स बताते हैं कि होममेड लिप बाम में मौजूद नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे नारियल तेल, घी, शहद और बीज़वैक्स होंठों को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं। ये बाम केमिकल-फ्री होते हैं, जिससे एलर्जी का खतरा भी कम होता है। साथ ही इनसे मिलते हैं लंबे समय तक टिकने वाले रिजल्ट्स।

 होममेड लिप बाम बनाने की आसान विधि

इस लिप बाम को बनाने के लिए आपको चाहिए एक चम्मच नारियल तेल, आधा चम्मच बीज़वैक्स या घी और कुछ बूंदें गुलाब जल या शहद। इन सभी चीज़ों को मिलाकर हल्की आंच पर पिघलाएं और ठंडा होने पर छोटे कंटेनर में स्टोर कर लें। इस बाम को दिन में 2 से 3 बार इस्तेमाल करें।

 गुलाबी और हेल्दी होंठों के लिए जरूरी टिप्स

सिर्फ लिप बाम ही नहीं, होंठों की देखभाल में कुछ बेसिक आदतें भी अहम हैं। रोजाना होंठों को ब्रश या सूती कपड़े से हल्का स्क्रब करें ताकि डेड स्किन हटे। पानी खूब पिएं और धूप में निकलते वक्त लिप बाम ज़रूर लगाएं। होममेड बाम से मिलने वाले पोषण से होंठ नेचुरल गुलाबी दिखेंगे।