काली गर्दन को चमकाने के लिए घर पर ही बनाएं ये असरदार होममेड पैक

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। आइने के सामने खड़े होकर अपनी शक्ल निहारते हुए क्या कभी आपने अपनी गर्दन (neck) पर गौर किया। आपकी पूरी देखभाल और स्किन केयर की वजह से आपका चेहरा तो चमचमाता है। लेकिन गर्दन (neck) अक्सर काली ही रह जाती है। जिसका नतीजा ये होता है कि जब आप चेहरे से लेकर गर्दन तक का मेकअप करते हैं। तब भी गर्दन चेहरे से एकदम अलग नजर आती है।

यह भी पढ़े…रोटी बनाने वाले पटा बेलन से सही इस्तेमाल से होती है धनवर्षा, जान लें ये जरूरी 11 टिप्स

चेहरे की तरह गर्दन की सफाई में रह गई कमी के चलते गर्दन काली रह जाती है। लेकिन सिर्फ गर्दन के लिए कोई खास क्रीम खरीदना या ट्रीटमेंट लेना भी गंवारा नहीं लगता। हालांकि इन ट्रीटमेंट का असर भी गर्दन पर लंबे समय तक नहीं रहता। ऐसे में एक खास पैक बनाकर आप गर्दन की रंगत लौटा सकते हैं।

यह भी पढ़े…सिंधी समाज की महिलाओं ने रखा तीजड़ी का व्रत

गर्दन काली पड़ने के कारण
पिगमेंटेशन बढ़ने की वजह से गर्दन काली पड़ती है। इसके अलावा गर्दन की नियमित सफाई न होना भी कालेपन का कारण होता है। वैसे गर्दन कुछ और कारणों से काली पड़ सकती है जैसे आयरन का शरीर में ज्यादा हो जाना। जिसके लिए बाहरी उपाय काम नहीं आते। अगर गर्दन आपकी अनदेखी के चलते काली पड़ रही है तो इन तरीकों से आप उसे वापस निखार सकते हैं।

इन दो पैक से आएगा निखार

दो तरह के पैक से आप गले के जिद्दी कालेपन को भी हटा सकते हैं।

पहले पैक के लिए आपको दही लेना है। इसमें चुटकी भर हल्दी मिलाएं। कुछ बूंदे शहद की मिलाएं। अगर रंग बहुत काला है और मेल की परत जमी दिखाई देती है तो इस पेस्ट में नींबू भी मिला लें। इस पैक से गले की थोड़ी देर मसाज करें। कुछ देर पेस्ट को लगा रहने दें। फिर गर्दन धो लें। हफ्ते में दो दिन ऐसा करने से धीरे धीरे गर्दन का रंग हल्का पड़ने लगेगा।

दूसरा पैक आपको टमाटर से बनाना है। टमाटर का पेस्ट बनाकर उसे छान लें ताकि बीजें न रहें। टमाटर में ओटमील पीस कर डाल लें। इसी में कुछ बूंदे नींबू की मिलाएं और पेस्ट को लगा लें। जब पेस्ट सूख जाए तब हल्के गुनगुने पानी से गर्दन धो लें। इस पेस्ट के नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिन में गर्दन का कालापन दूर होगा।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई एक सामान्य जानकारी है। MPBreakingnews इसकी पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News