आपके प्यारे पेट्स के लिए बिलकुल सेफ हैं ये हाउस प्लांट्स

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। घर की साज सज्जा के लिए आपको अंदर पौधे लगाने का शौक है, साथ में डॉग या कैट जैसे पेट्स पालने का भी शौक है तो, ये आपके लिए थोड़ा मुश्किल हो सकता है कि आप अपने दोनों शौक पूरे कर सकें। या, तो आप पेट्स को मुफीद माहौल दे सकते हैं या मनमाफिक पौधे लगा सकते हैं वैसे कुछ हाउस प्लांट्स (houseplants) ऐसे होते हैं जो पेट्स के लिए भी सेफ होते हैं और घर की खूबसूरती भी बढ़ातें हैं, जिन्हें लगाकर आप अपना शौक पूरा कर सकते हैं।

यह भी पढ़े…उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने 10-12वीं परीक्षा की तारीख की जारी, जानें तिथि

स्पाइडर प्लांट
मकड़ी की तरह चारों तरफ से फैला ये प्लांट दिखने में बहुत खूबसूरत होता है, न सिर्फ पेट्स बल्कि घर में छोटे बच्चों हों तो ये उनके लिए भी नुकसानदायी नहीं है इसे गमले में लगाकर कमरे में रखें या फिर हैंगिंग बास्केट में भी रख सकते हैं।

यह भी पढ़े…मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का बयान- सड़क से सदन तक पहुंची कांग्रेस की लड़ाई

पोनीटेल पाम
ये ऐसा पेट फ्रेंडली पौधा है जो नीचे से संकरा रहता है और ऊपर जाकर फैल जाता है इसी आकार के चलते इसे पोनीटेल पाम नाम दिया गया है इस प्लांट को कमरे में ऐसी जगह रखें जहां थोड़ी बहुत धूप आती हो।

यह भी पढ़े…MP: लापरवाही पर कमिश्नर का बड़ा एक्शन, प्रिंसिपल-इंचार्ज और परीक्षा प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

अफ्रीकन वॉयलेट
आप ऐसे किसी पौधे की तलाश में हैं जो पेट फ्रेंडली होने के अलावा खूबसूरत फूलों वाला भी हो तो अफ्रीकन वॉयलेट अच्छी पसंद हो सकती है इसकी ओवल पत्तियों के बीच बेहद खूबसूरत वॉयलेट फूल खिलते हैं कम रोशनी में भी ये पौधा आसानी से पनप जाता है।

यह भी पढ़े…Holi: इस साल 17 मार्च मनाया जाएगा होलिका दहन, जाने कब होगा शुभ मुहूर्त..

प्रेयर प्लांट
इस पौधे से पेट्स को कोई दिक्कत नहीं होती। हरी, काली और गुलाबी धारी वाली पत्तियों से सजा ये पौधा घर के किसी भी कोने की खूबसूरती बढ़ाता है, शाम होते होते पेड़ की पत्तियां आकार बदल कर पूजा के लिए उठे हाथ की तरह मुड़ जाती हैं इसलिए ये प्रेयर प्लांट कहलाता है।

यह भी पढ़े…पाकिस्तान : बलूचिस्तान के सिबी में मेले के दौरान हुआ जबर्दस्त ब्लास्ट, 5 की मौत

कैलाथिया प्लांट
ये नॉन टॉक्सिक हाउस प्लांट है, जिससे पेट्स कोई खतरा नहीं। छोटे पत्तेदार पौधे कहीं भी रख कर सजावट का हिस्सा बनाए जा सकते हैं पर इन्हें धूप से ज्यादा से ज्यादा दूर रखें, इन्हें कैथेड्रल या जेबरा प्लांट भी कह जाता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News