Flowering Plants: शायद ऐसा कोई व्यक्ति ना होगा जिसे रंग-बिरंगे खुशबूदार फूल वाले पौधे पसंद ना हो। सभी को फुल अत्यंत पसंद होते हैं और अगर फूल पसंद होते हैं तो फूल वाले पौधे भी पसंद होते ही होंगे। गांवों में फूलों की खेती एक प्रमुख आय का साधन मानी जाती है, वहीं शहरों में लोग इसे अपने घर की सजावट के रूप में देखते हैं। गांव में जगह ज्यादा होती है इसलिए कई सारे पौधे लोग अपने घर के आंगन में लगा लेते हैं। लेकिन शहरों में इतनी जगह मिल पाना मुश्किल होता है। इसलिए लोग अपने घर की छत और बालकनी में ही पौधे लगा लेते हैं।
लेकिन समस्या तब आती है जब तरह-तरह के पौधे तो लगा लेते हैं लेकिन उनमें फूल नहीं खिलते हैं या फिर एक समय के बाद फूल खिलना बंद हो जाते हैं। अगर आप भी इस समस्या से गुजरते हैं तो ऐसे में चिंता करने की कोई बात नहीं है। आज हम आपको इस लेख के द्वारा कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिन्हें अपनाकर आप आसानी से अपने पौधों की देखभाल कर सकते हैं और पौधों में भी तरह-तरह के फूल खिलेंगे, तो चलिए जानते हैं।
अपनाएं ये 1 सरल और असरदार उपाय (How to Care for Flowering Plants)
सरसों की खली पौधों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं मानी जाती है। इसे पौधों में डालने के कुछ दिनों में ही पौधों में सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं। खली डालने के एक हफ्ते के अंदर ही पौधों में कलियां आने लगती है और धीरे-धीरे पौधों का विकास होने लगता है। कुछ दिनों बाद आप देखेंगे कि आपके पौधों में फूल खिल रहे हैं। इस बात का ध्यान रखें पौधों में खली डालने से पहले उसे 10 घंटे तक पानी में भिगोकर रखना चाहिए, ताकि यह अच्छी तरह से फूल जाए और पौधों को अधिक पोषण मिल सके।
इसके बाद सरसों की खली को पौधों के जड़ों के पास डालकर मिट्टी में अच्छी तरह से मिला दें। ऐसा कम से कम एक हफ्ते तक करते रहें ऐसा करने से पौधों को भरपूर पोषण मिलता है। अगर आपका पौधा पूरी तरह सूख गया है तो पहले उसे निकाल कर फेंक दें। फिर गमले में नीचे की और एक छेद करें ताकि अतिरिक्त पानी बाहर निकल सके इसके बाद गमले के निचले हिस्से में छोटे-छोटे पत्थर बिछा दें। यह पत्थर पानी के निकास में मदद करते हैं और जड़ों को सड़ने से बचाते हैं।
इसके बाद देसी खाद, रेत, मिट्टी, वर्मी कंपोस्ट और सरसों की खाली को मिलाकर एक पोषक तत्वों से भरपूर मिश्रण तैयार करें। इस मिश्रण को गमले में भरकर उसमें नया पौधा लगा दें। यह मिश्रण पौधे के लिए एक नई शुरुआत प्रदान करेगा और उसे फिर से खिलने के लिए प्रेरित करेगा।