Dandruff Home Remedies: बालों में डैंड्रफ होना आम बात हो गई है। चाहे गर्मी का मौसम हो या सर्दी का डैंड्रफ से छुटकारा नहीं मिलता है। डैंड्रफ की वजह से सिर में खुजली की समस्या भी हो जाती है। बालों में डैंड्रफ का कारण खराब जीवनशैली, गलत खानपान है। डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय खोजने लगते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए तरह तरह के एंटी डैंड्रफ शैम्पू का उपयोग करते हैं फिर भी कुछ खास असर नहीं होता है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे हैं जिनका उपयोग करके बालों में डैंड्रफ को कम किया जा सकता है।
दही
दही का इस्तेमाल बालों में डैंड्रफ से छुटकारा पाने का एक कारगर उपाय है। इसके साथ ही दही बालों के लिए भी फायदेमेंद होता है। दही में एक चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर बालों में लगाने से जल्दी ही डैंड्रफ से छुटकारा मिल सकता है।
एलोवेरा
एलोवेरा स्किन से संबंधित समस्यायों के लिए कारगर उपाय होता है। इसके साथ ही यह डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है। एलोवेरा में एंटीमाइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण पाया जाता है। जो कि डैंड्रफ को कम करने में मददगार होता है।
नारियल का तेल
नारियल का तेल डैंड्रफ से निजात दिलाने में काफी सहायक होता है। इसके साथ ही यह स्किन और सेहत के लिए फायदेमंद होता है।
मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी भी डैंड्रफ को कम करने में मददगार होता है। मुल्तानी मिट्टी में सेब का सिरका मिलाकर शैम्पू की तरह लगाने से डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा मिलता है।
लहसुन
लहसुन का उपयोग डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा पाने के लिए कर सकते हैं। लहसुन को शहद या अदरक में मिलाकर इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाने से डैंड्रफ कम होते हैं।
नीम और तुलसी
नीम और तुलसी का सेवन काफी समस्याओं को छुटकारा पाने में किया जाता है। इन पत्तियों का उपयोग डैंड्रफ से छुटकारा पाने के लिए भी किया जाता है। इन पत्तियों को पानी में उबालकर छान लें और फिर ठंडा होने के बाद इस पानी से बालों को धुल लें।
मेथी
मेथी भी डैंड्रफ की समस्या से छुटकारा दिलाने में काफी फायदेमेंद होता है। सबसे पहले मेथी के दाने को रात भर भिगोकर रखें। सुबह पीसकर इसमें नींबू मिला दें। इसके बाद आधे घंटे तक इसे बालों पर लगाकर धुल दें।
(Disclaimer: यह जानकारी इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न श्रोतों से ली गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है। इसे अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरुर लें।)