अगर सोशल मीडिया का करते हैं इस्तेमाल तो गांठ बांध लें ये 7 बातें…फायदे में रहेंगे

सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बच्चों को दूर रहने के लिए कहा जाता है ताकि वो पढाई कर सकें, लेकिन आज वही इंटरनेट उनकी पढ़ाई का माध्यम और स्त्रोत बन गया है। यूं बच्चे तकनीक के मामले में बड़ों से काफी आगे है परन्तु इंटनेट के खतरों और उसे इस्तेमाल करते समय बरतने वाली सावधानियां से वे अनजान रहते है इसलिए उन्हें सोशल मीडिया पर शिष्टाचार के बारे में बताया जाना आवश्यक है।

Amit Sengar
Updated on -
social media

Social Media : आजकल युवा व बुजुर्ग, बच्चे अधिकांश समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मशगूल रहते हैं, जो एक आभासी माध्यम है, जहां लोग होते हैं, मगर अदृश्य। जो दिखता नहीं, उसे समझना और भी मुश्किल है, ऐसे में सलीके का ख्याल और सुरक्षा का एहसास दोनों कैसे रखें, जानिए

बच्चों को बताएं इन 7 सावधानियों के बारे में…

किसे टैग करें और किसे नहीं

आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोग एक-दूसरे को टैग करते हैं। पोस्ट पर किसी को भी टैग करना बेहद आम बात है। मगर तब, जब आप किसी ऐसे व्यक्ति को टैग करते हैं जो छिपा रहना चाहता है, आपने उसे देखा भी नहीं और वो व्यक्ति अपने परिवार या दूसरों के सामने किसी कारणवश नहीं दिखना चाहता है तो यह उसे टैग करना महंगा पड़ सकता है। जब भी किसी को टैग करें तो पहले उनसे अनुमति ले लें। बिना पूछे किसी व्यक्ति को टैग करने पर या उसे ये पसंद न आने पर वे आपको रिपोर्ट कर सकते हैं यानी कि आपकी शिकायत भी कर सकते हैं। इससे आपका अकाउंट ब्लॉक हो सकता है। इसके अलावा उन लोगों और पेजेस को टैग ना करें जिनका आपकी पोस्ट से कोई लेना-देना ही न हो। कई बार बच्चे ही नहीं बड़े भी यह ग़लती करते हैं।

निजी जानकारी की न करें साझेदारी

सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की निजी जानकारी शेयर न करें। जैसे मोबाइल नंबर, पेन नंबर, आधारकार्ड नंबर, घर का पता आदि। आजकल लोग अपनी निजी जानकारी, पारिवारिक तस्वीरों और घर के बारे में विस्तृत जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर कर देते हैं। ऐसा करने से बचना चाहिए। क्योंकि आपके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों और जानकारियों का इस्तेमाल हैकर्स ग़लत तरीके से कर सकते है।

आपकी प्रोफाइल पब्लिक न हो

आजकल बच्चे लाइक्स, कमेंट्स और फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए प्रोफाइल पब्लिक करके रखते हैं। इससे कोई भी प्रोफाइल देख सकता है और निजी जानकारी निकाल सकता है। इसके अलावा अगर आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई फोटो या वीडियो पोस्ट व शेयर करते हैं तो उसकी सेटिंग निजी करके रखें या फिर उसे सीमित रखें। प्राइवेसी सेटिंग्स में जाकर फोटो, वीडियो, फ्रेंड लिस्ट की प्राइवेसी आदि को “ओनली फ्रेंड्स’ करके रखें, पब्लिक ना करें।

फिजूल नहीं, काम के हैश टैग बनाएं

हैशटैग्स का चलन जोरों पर हैं, लेकिन फ़िजूल के हैशटैग की जगह कंटेंट से जुड़े हैशटैग बनाएं। सोशल मीडिया पर किसी भी सामग्री को साझा करने का मुख्य उद्देश्य यही होता कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच सके और इस काम में हैशटैग आपकी मदद कर सकते हैं। हैशटैग आपके पोस्ट को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का काम करते हैं।

भूल से भी कुछ ख़बरें लाइक न करें

सोशल मीडिया पर कुछ लोग सिर्फ़ जानकारी देने के लिहाज से ख़बरें डालते हैं और बच्चे बिना सोचे-समझे इन्हें लाइक कर दते हैं। किसी दुःखद समाचार जैसे निधन या एक्सीडेंट आदि के समाचार को लाइक ना करें। लाइक करने से सामने वाला समझ सकता है कि ख़बर आपको पसंद आई है। ऐसा करना ख़बर पोस्ट करने वाले को दुखी कर सकता है। इस तरह की ख़बरों को या तो स्किप कर दें या बहुत जरूरी होने पर कमेंट करके प्रतिक्रिया दें।

बिना जान-पहचान के शुभकामनाएं

सोशल मीडिया पर आज कल लोग दोस्त या चित्त परिचित को जन्मदिवस की शुभकामनाएं, पोस्ट पर कमेंट या मैसेज कर देते हैं। मगर कभी ऐसा नहीं करें, क्योंकि ये अभद्रता दर्शाता है। बिना जान-पहचान के शुभकामनाएं भेजने पर लोग आपके बारे में ग़लत छवि बना सकते हैं। कई बार लोग बधाई के साथ उस व्यक्ति की पुरानी तस्वीरें पोस्ट कर देते हैं, ऐसा हरगिज ना करें।

कभी भी धर्म-जाति पर न लिखें

सोशल मीडिया पर कभी भी जानकर या अनजाने में किसी भी धर्म के प्रति द्वेष की भावना रखने वाली पोस्ट को ना लाइक करें, ना ही पोस्ट और शेयर करें। ऐसे विचार पोस्ट ना करें जो किसी की आस्था और धार्मिक भावनाओं को आहत करें या भड़काऊ हों।

*Disclaimer :- यहाँ दी गई जानकारी अलग अलग जगह से जुटाई गई सामान्य जानकारी है, Mpbreakingnews दी गई जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News