आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Shardiya Navratri 2023

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। हर साल नवरात्र दो बार आते हैं। एक बार शरद के माह में और दूसरे चैत्र के माह मे।  चैत्र नवरात्रि मार्च या अप्रैल में आती है।  हिंदू पांचांग के अनुसार इसकी तिथि हर साल अलग अलग होती है। इस साल चैत्र की नवरात्रि 2 अप्रैल 2022 से शुरू होगी और 11 अप्रैल 2022 तक चलेगी।  इन नौ दिनों में माता भक्त कठिन तप करते हैं. उपवास कर माता की आराधना करते हैं।  लेकिन कुछ काम ऐसे हैं जिन्हें नवरात्र के दौरान करने से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।  हो सकता है कि ये काम करने वालों को धन की भी भारी हानि का सामना करना पड़े। चलिए जानते हैं कौन से हैं वो काम जो भूलकर भी नवरात्र में नहीं किए जाने चाहिए।

यह भी पढ़े…  Zodiac: दोस्ती करने में आगे होती हैं यह 5 राशियाँ, पहली मुलाकात में ही बना लेते हैं लोगों को अपना..

नाखून काटना

आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

नवरात्र के पूरे नौ दिन नाखून न काटने की सलाह दी जाती है।  माना जाता है कि इन नौ दिनों में नाखून काटने वालों को माता के कोप का भागी बनना पड़ता है। ऐसा करने से बचने के लिए नवरात्र से पहले ही नाखून काट लेना बेहतर होगा।

बाल कटवाना

आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

आपने अक्सर देखा होगा नवरात्र में जो लोग उपवास नहीं रख रहे वो भी बाल नहीं कटाते न ही शेविंग करते हैं।  जिस तरह नाखून काटना नुकसानदायी हो सकता है उसी तरह इन नौ दिनों में बाल कटवाना या शेविंग करवाना भी भारी पड़ सकता है।

नॉनवेज खाना

आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

माता भक्त इन नौ दिन नॉनवेज से भी दूरी बनाकर रखते हैं।  माना जाता है कि इन नौ दिनों में शुद्ध भोजन किया जाना चाहिए. इससे माता प्रसन्न होती हैं।

प्याज लहसुन

आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

जिस तरह नॉनवेज खाने की मनाही है उसी तरह नवरात्र में प्याज और लहसुन भी न खाने की सलाह दी जाती है।  प्याज और लहसुन दोनों तामसिक भोजन की श्रेणी में आता है। जो देवी मां को बिलकुल पसंद नहीं है। यही वजह है कि नवरात्र में सात्विक भोजन करने के लिए कहा जाता है।

शराब पीना

आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

नवरात्र के दिनों में शराब नहीं पीना चाहिए। इन नौ दिनों को बहुत पवित्र माना जाता है इसलिए माता की आराधना करने वालों को शराब से दूर रहने की हिदायत दी जाती है।

गलत भाषा का उपयोग करना

आने वाली है चैत्र की नवरात्रि, भूल से भी न करें ये काम, हो सकता है भारी नुकसान

जिस तरह अपने खान पान पर काबू रखना है। उसी तरह अपने आचरण और अपनी भाषा पर भी नियंत्रण रखने के लिए कहा जाता है। माता की पूजा करते समय गलत भाषा के उपयोग से मां के कोप का भागी बनना पड़ सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News