जगतजननी की आराधना मे करें बीज मंत्र का जाप, पूरी होगी मनोकामनाएं

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। शारदेय नवरात्रि का शुभारंभ 07 अक्टूबर दिन गुरुवार से हो चुका है, 07 अक्टूबर से प्रारंभ होकर नवरात्रि का समापन 15 अक्टूबर को विजयादशमी से होगा। पूरे देश में जैसे जैसे एक एक तिथि नवरात्रि आगे बढ़ेगी, लोगों का उत्साह भी कुछ इसी अंदाज में नजर आएगा, कही पर पहले दिन से ही देवी प्रतिमा विराजित कर उनकी पूजा की शुरुआत हो चुकी है ,और कही पर पंचमी से माँ दुर्गा प्रतिमा को बैठाया जाएगा, गरबा और डांडिया भी इस बार फिर दुर्गा पंडालों की रौनक बढ़ाएगा, नवरात्रि का समय मां दुर्गा को प्रसन्न करने का शुभ अवसर होता है। इन नौ दिनों में मां दुर्गा के नौ स्वरुपों की विधिपूर्वक आराधना करके उनको प्रसन्न कर सकते हैं। माना जाता है की  व्रत रखने के साथ पूजा के समय मां दुर्गा के 9 स्वरुपों के बीज मंत्रों का भी जाप करना चाहिए। मां दुर्गा के बीज मंत्रों का जाप करने से मां दुर्गा की विशेष कृपा होती है और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है, इस नवरात्रि आप भी मां दुर्गा के इन बीज मंत्रों के जाप से सुख शांति की मनोकामनाएं पूरी कर सकते है।

IPL 2021 : दीपक चाहर ने गर्लफ्रेंड को स्टेडियम में प्रपोज़ किया, पवेलियन में पहनाई अंगूठी

 


About Author
Avatar

Harpreet Kaur