तेजी से बढ़ रहा वायु प्रदूषण का स्तर, खराब हवा का रेस्पिरेटरी सिस्टम पर पड़ रहा गहरा असर, ऐसे करें पहचान
वायु प्रदूषण के कारण सीने में दर्द और आंखों में जलन जैसी तमाम समस्याएं हो रही हैं।

Air Pollution: इन दिनों देश के कई हिस्सों में वायु प्रदूषण का कहर जारी है। जो कि हर उम्र के लोगों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है। वायु प्रदूषण के कारण सीने में दर्द और आंखों में जलन जैसी तमाम समस्याएं हो रही हैं। वायु प्रदूषण हमारे शरीर के रेस्पिरेटरी सिस्टम पर ज्यादा बुरा असर डालता है। अगर समय रहते इसका इलाज नहीं किया तो आपके शरीर के लिए खतरनाक हो सकता है। वहीं निम्न लक्षण रेस्पिरेटरी सिस्टम से संबंधित बीमारियां होने की स्थिति को बताते हैं।
ये हैं लक्षण
- अगर चलते समय या सीढ़ी चढ़ते समय आपकी सांस फूल रही है।
- नाक बहना, खांसी, गले में जलन रेस्पिरेटरी संबंधी बीमरियां होने की पहचान होती हैं।
- वायु प्रदूषण के बढ़ने के बाद अगर आपको सूखी खांसी की समस्या होने पर रेस्पिरेटरी सिस्टम संबंधी समस्या की पहचान होती है।
- प्रदूषण बढ़ने के कारण यदि स्वस्थ इंसान के फेफड़े में जलन या सूजन की समस्या रेस्पिरेटरी सिस्टम संबंधी बीमारियां होने की पहचान होती है।
- वायु प्रदूषण के कारण खर्राटे बढ़ जाना रेस्पिरेटरी संबंधी समस्या की पहचान होती है।
- हवा में मौजूद धूल के कण से होने वाली एलर्जी रेस्पिरेटरी संबंधी समस्या की पहचान होती है।
अन्य संबंधित खबरें -
आपको बता दें कोविड 19 महामारी ने फेफड़े पर बुरा असर डाला है। वहीं वायु प्रदूषण होने पर लोगों की रेस्पिरेटरी सिस्टम संबंधी समस्या और बढ़ जाती है। अगर आपको भी इन लक्षणों से सामना करना पड़ रहा है तो बिना देरी किए किसी अच्छे पल्मोनोलॉजी से संपर्क करें।
(Disclaimer: यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। MP Breaking News इसकी पुष्टि नहीं करता है)