Kashmir : दिल छू लेगा कश्मीर की वादियों में बसा ये शहर, जन्नत से कम नहीं हैं नज़ारे, ज़रूर करें सैर

These were the Most Searched Destination In 2023, you should also plan to visit

Kashmir : कश्मीर को भारत का स्वर्ग कहा जाता है। यहां के हसीन वादियों के नजारें देखने लायक है। दूर-दूर से लोग कश्मीर की वादियों में घूमने के लिए और रोमांटिक पलों को इंजॉय करने के लिए आते हैं। सबसे ज्यादा इस शहर में घूमने के लिए कपल्स आते हैं। वहीं इन दिनों यंग जनरेशन के लिए भी कश्मीर बेहद पसंदीदा शहर बना हुआ है। अगर आप ही कश्मीर की खूबसूरत वादियों का दीदार कर करने का सोच रहे हैं तो आपको यहां जरूर जाना चाहिए, ये जगह स्वर्ग सी सुंदर है।

यहां आपको कई झीलें, बर्फ की चादर से ढके पहाड़, सुंदर नज़ारे देखने को मिलते हैं जो दिल को सुकून पहुंचाते है। खास बात ये है कि कश्मीर की वादियों में एक सुंदर शहर भी मौजूदा है जो बेहद खूबसूरत है और वहां के नजारें अगर आप एक बार देख लें तो आपका वापस आने का मन नहीं होगा। वो जगह है पुलवामा। यह श्रीनगर से करीब 30 किमी दूर है। इसे कश्मीरी नगीना का नाम दे सकते हैं। आप यहां किसी भी मौसम में घूम सकते हैं। लेकिन सर्दियों का मौसम खास माना जाता है क्योंकि यहां सबसे ज्यादा हरियाली देखने को मिलती है। चलिए जानते हैं आसपास घूमने की जगहों के बारे में –


About Author
Avatar

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं। मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।