Personality Test: दुनिया में सभी लोग अलग अलग होते हैं. सभी लोगों का बोलने, खाने पीने, उठने बैठने और चलने फिरने का तरीक़ा अलग अलग होता है. उनकी इन्हीं आदतों के ज़रिए हम उनकी पर्सनालिटी के बारे में जानते हैं.
कुछ लोग हमें पल भर में समझ आ जाते हैं, तो वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिनके साथ हम घंटो समय बिताते हैं, फिर भी हम उनकी पर्सनालिटी को नहीं समझ पाते है.
जानें अपनी Personality
क्या आपने कभी इस बात पर ध्यान दिया है कि जब आप हाथ जोड़ते हैं तो आपका अंगूठा किस तरह से क्रॉस होता है? क्या दायाँ अंगूठा बाएँ से ऊपर रहता है या बाएँ अंगूठा दाएँ के ऊपर आता है. अब आप सोच रहे होंगे, भला इस बात पर कोई क्यों ही ध्यान देगा, लेकिन हम आपको बता दें, कि आपकी ये छोटी सी आदत आपके बारे में बहुत कुछ बता सकती है.
दायाँ अंगूठा बाएँ के ऊपर
अगर हाथ जोड़ने के समय आप का दायाँ अंगूठा बाएँ से ऊपर होता है, तो इसका मतलब है कि आप एकदम तर्कशील इंसान है. आप हमेशा शांत रहते हैं और सोच समझकर फ़ैसले लेने में विश्वास रखते हैं. आप किसी भी तरह की सिचुएशन को सही तरीक़े से हैंडल कर सकते हैं.
आपके बारे में सबसे ख़ास बात यह है कि आप जल्दी से कुछ नहीं करते हैं, पहले सब कुछ सोचते हैं और फिर सही क़दम उठाने में विश्वास रखते हैं. अक्सर लोग आपकी शांत रहने की आदत को ठंडा समझ सकते हैं लेकिन आप असल में वैसे होते नहीं है.
बायां अँगूठा दाएँ के ऊपर
अगर आप हाथ जोड़ने के दौरान बाएँ अंगूठे को दाएँ अंगूठे के ऊपर रखते हैं, तो इसका मतलब है कि आप बहुत इमोशनल टाइप के इंसान हैं. आप हर सिचुएशन को बहुत ही गहराई से महसूस करते हैं और आस पास की छोटी छोटी चीज़ें भी आपको प्रभावित करती है. आप आसानी से लोगों को समझ जाति हैं और उन्हें कंफर्टेबल बना लेते हैं.
आपके पास अक्सर लोग रहना पसंद करते हैं, क्योंकि आप दूसरों के मूड और वाइब्स को समझ लेते हैं और उसमें आसानी से घुल मिल जाते हैं. आप लोगों के चेहरे के एक्सप्रेशन से आसानी से समझ जाते हैं कि सामने वाला व्यक्ति कैसा महसूस कर रहा है. आपको अपने आस पास के लोगों को ख़ुश रखना बड़ा अच्छा लगता है.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।