Mon, Dec 29, 2025

फरवरी-मार्च में डालें ये खास पिली चीज, गर्मी आते-आते नींबू से भर जाएगी टोकरी

Written by:Bhawna Choubey
Published:
अगर आप चाहते हैं कि गर्मियों में आपके नींबू के पौधे में भरपूर फल लगें, तो सही समय पर पोषण देना बहुत जरूरी है। फरवरी-मार्च का महीना नींबू के पौधों के लिए खास होता है, क्योंकि इस समय डाली गई सही खाद से उनकी पैदावार दोगुनी हो सकती है।
फरवरी-मार्च में डालें ये खास पिली चीज, गर्मी आते-आते नींबू से भर जाएगी टोकरी

कुछ ही दिनों में गर्मी का मौसम आने वाला है, इस मौसम के आते ही बाज़ार में अचानक नींबू की डिमांड बढ़ जाती है, डिमांड बढ़ने के कारण नींबू के दाम भी आसमान छूने लगते हैं। ऐसे में कई लोग बाज़ार से बार बार नींबू लेने से कतराने लगते हैं, लेकिन अगर आप घर पर ही नींबू का पौधा लगा लेंगे तो आप गर्मियों के मौसम में आराम से नींबू का आनंद ले पाएंगे।

नींबू का इस्तेमाल शरबत से लेकर चटनी अचार हर चीज़ों में किया जाता है, घर पर नींबू का पौधा लगाना एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन है, लेकिन बहुत लोगों की यह शिकायत रहती है, कि हम नींबू का पौधा घर पर लगा तो लेते हैं लेकिन पौधा अच्छे से बढ़ नहीं पाता है साथ ही साथ फल देना भी बंद कर देता है। क्या आपके साथ भी यही समस्या होती है? अगर हाँ, तो अब ज़्यादा चिंता की कोई बात नहीं है, आज हम आपको ऐसे ही कुछ आसान टिप्स बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप नींबू के पौधे की अच्छी देखभाल कर सकेंगे।

गर्मी आते-आते नींबू से भर जाएगी टोकरी (Lemon Plant Care)

सरसों के दानें

अगर आप गर्मी के मौसम में भरपूर नींबू का आनंद लेना चाहते हैं, तो इसके लिए ज़रूरी है कि आप फ़रवरी और मार्च के महीने में नींबू के पौधे को सारे पोषक तत्व दें, जिसकी उसको ज़रूरत है।अब नींबू के पौधे के लिए पीले दाने का इस्तेमाल कर सकते हैं, जिस भी ले जाने की हम बात कर रही है वह है सरसों के दाने। दरअसल, सरसों के दानों में भरपूर मात्रा में नाइट्रोजन, पोटेशियम और फास्फोरस पाया जाता है जो नींबू के पौधे को बढ़ाने में मदद करता है।

अगर फ़रवरी और मार्च के महीने में पौधे की सही देखभाल की जाए और सही खाद डाली जाए तो पौधा अधिक फल और फूल देता है। बाज़ार में मिलने वाले महँगी-महँगी कैमिकल वाली खादों की बजाय अगर आप घर पर मौजूद सरसों के दानों का इस्तेमाल करेंगे, तो आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों में आपका पौधा हरा भरा हो गया है, फल भी देने लगा है, तो चलिए फिर जान लेते हैं, कि आख़िर सरसों के दानों का इस्तेमाल किस तरह करना है।

सरसों के दानों का कैसे करें इस्तेमाल

1. सरसों के दानों का अच्छी तरह से पाउडर बना लें, फिर इस पाउडर को नींबू के पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से मिलाएँ। यह पौधे की मिट्टी में अच्छी तरह से घुल जाएगा और पौधों को ज़रूरी पोषक तत्व भी प्रदान करेगा।

2. इसके अलावा आप साबुत सरसों के दानों का इस्तेमाल भी पौधों के लिए कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए पहले साबुत सरसों के दानों को कम से कम 24 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रखें, इसके बाद ही इन दानों को मिट्टी में डालें। इससे पौधों को मज़बूती मिलेगी और जड़ भी हमेशा मज़बूत रहेगी।

3. आप सरसों की खली को पानी में घोलकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसका इस्तेमाल करने के लिए सरसों की खली को कम से कम 3-4 दिन तक पानी में भिगोकर रखें, इसके बाद इस पानी को पौधों में डाल दें। यह प्राकृतिक खाद की तरह काम करेगा और पौधों में ढेर सारे फल भी देगा।