Plant Care: जिन भी लोगों को घर में पेड़ पौधे लगाने का शौक होता है। वह पेड़ पौधों की देखभाल बिल्कुल अपने बच्चों की तरह करते हैं। लेकिन कई बार अच्छी देखभाल करने के बाद भी पौधे मुरझा जाते हैं, या फिर उनकी ग्रोथ रुक जाती है।
जैसे-जैसे मौसम में बदलाव होता है, वैसे-वैसे पौधों की देखभाल करने का तरीका भी हमें बदलना चाहिए। हर मौसम में पौधों को अलग-अलग तरह की देखभाल की आवश्यकता होती है, कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो गर्मी में ज्यादा फलते फूलते हैं, तो वहीं कुछ पौधे ऐसे होते हैं जो सर्दी या फिर बारिश में ज्यादा फलते फूलते हैं।
गेंदे का पौधे (Marigold Plant)
आज हम खासतौर पर गेंदे के पौधे के बारे में जानेंगे। सर्दियों के मौसम में अक्सर किसी न किसी कारण की वजह से पौधों में फूलों का खिलना कम हो जाता है, खासतौर पर अगर बात की जाए तो गेंदे के फूल में यह समस्या आमतौर पर देखने को मिलती है।
गार्डनिंग के शौकीन लोगों के लिए सर्दियों का मौसम थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। अगर आप भी चाहते हैं, कि आपके गेंदे के पौधे में भर-भर के फूल खिले, तो हम आपके लिए कुछ सरल उपाय लेकर आए हैं।
आजमाएं ये ट्रिक (Marigold Plant Care)
सूखी पत्तियों और मुरझाई हुई कलियां निकालें
अगर आप चाहते हैं कि आपकी गेंदे के पौधे में खूब सारे फूल खिले तो सबसे सरल और अच्छा उपाय है कि आप पौधे की फूल और कलियां काट दें, अब आप सोच रहे होंगे कि भला फूल और कलियां काटने से पौधे का विकास कैसे हो सकता है, दरअसल यह तकनीक आपके पौधे को और ज्यादा स्वस्थ और सुंदर फूल देने में मदद करती है।
इस तकनीक की मदद से पौधे की सूखी पत्तियों और मुरझाई हुई कलियां निकल जाती है। जिस वजह से पौधे को अच्छे से बढ़ने में मदद मिलती है। आप देखेंगे कि एक महीने के अंदर ही पौधे में ढेर सारे फूल खिलने लगे हैं।
इस तरह करें मिट्टी को तैयार
पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी होती है मिट्टी, मिट्टी कई प्रकार की होती है। मिट्टी को परफेक्ट बनाने के लिए 50% गार्डन सॉइल, 20% खाद और 10% कोकोपीट मिलाना होगा। मिट्टी का यह मिश्रण पौधों को पर्याप्त पोषण देता है, गमले में उचित जल निकासी करना भी बेहद जरूरी है।
अगर गमला बड़ा है, तो छोटे-छोटे छेद भी किया जा सकते हैं। जो निकासी के लिए आप यह तरीका अपना सकते हैं, जल निकासी के छेद के ऊपर दिए को उल्टा रखकर मिट्टी भरें, यह तकनीक गमले में पानी को सही तरीके से रोकने और पौधे को मजबूत बनाने में मदद करेगी।
नीम के तेल का इस्तेमाल
पौधे की सेहत के लिए नीम के तेल को बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है, अगर आपके पौधे में बार-बार कीड़े लग जाते हैं, तो यह तेल बहुत मदद कर सकता है। पौधे को अच्छे से लगाने के बाद हफ्ते में एक बार नीम का तेल पौधों पर जरूर स्प्रे करें। यह न केवल पत्तों को कीड़ों से बचाकर रखता है, बल्कि उन्हें सड़ने और सूखने से भी बचाता है।
पौधों की सही देखभाल करने के लिए पानी भी सही तरीके से डालना चाहिए। कभी भी पौधे के ऊपर, खासकर पत्तों के ऊपर पानी नहीं डालना चाहिए, पानी हमेशा जड़ों में डालना चाहिए। सही तरीके से पानी डालने से पौधे लंबे समय तक फूल देते हैं।