जैसे-जैसे पेड़-पौधे लगाने का शौक़ बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे लोग अपने घरों में तरह-तरह के पेड़-पौधे लगाने लगे हैं. पेड़-पौधे लगाना तो बहुत आसान होता है, लेकिन उनकी देखभाल (Plant Care) करना उतना ही मुश्किल. बहुत लोगों की यह शिकायत रहती है, कि कई बार अच्छी देखभाल करने के बाद भी पेड़-पौधे अच्छे से फलते-फूलते नहीं है, इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, कई बार लोग अपने पौधों की अच्छी सेहत के लिए बाज़ार में मिलने वाली तमाम प्रकार की कैमिकल वाली खादों का इस्तेमाल करते हैं.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैमिकल वाली खाद का इस्तेमाल करना न सिर्फ़ पौधों के लिए बल्कि आपके लिए भी नुकसानदायक हो सकता है. ऐसे में ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करना बहुत फ़ायदेमंद होगा. यह न सिर्फ़ पौधों के लिए अच्छी होती हैं, बल्कि आपके लिए भी बहुत फ़ायदेमंद होती है. जिन फलों और सब्ज़ियों के छिलकों को आप बेकार समझकर बाहर फेंक देते हैं, वहीं छिलके ऑर्गेनिक खाद बनाने में मदद करते हैं. अगर आप भी हमेशा सब्ज़ियों और फलों के छिलकों को फेक देती है, तो यह आर्टिकल पढ़ने के बाद आप उन्हें फेंकना बंद कर देंगी.
![Plant Care](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/03/mpbreaking21309405.jpg)
बनाएं घर पर 100% ऑर्गेनिक खाद (Plant Care)
केले के छिलकों की खाद
केले के छिलकों की मदद से घर पर जैविक खाद बहुत ही आसानी से बनायी जा सकती है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक प्लास्टिक का डब्बा लेना होगा, फिर केले के छिलके डालकर इतना पानी भरता है कि वे पूरी तरह से डूब जाए. अब इस डब्बे को अच्छी तरह से बंद करने के बाद छाँव में 1-2 हफ़्ते तक रखना होगा. दो हफ़्तों के अंदर यह पानी में घोलकर पोषक तत्वों से भरपूर एक लिक्विड बन जाएगा. जिसे पौधों के लिए किसी चमत्कार से कम नहीं माना जाता है. अगर आपको एक दो हफ़्ते का इंतज़ार नहीं करना है और जल्द ही खाद बनानी हैं, तो आप ठंडे पानी की बजाय गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
चुकंदर के छिलकों की खाद
चुकंदर के छिलकों से ऑर्गेनिक खाद बनाना बहुत ही आसान है. इस खाद को बनाने के लिए, सबसे पहले एक प्लास्टिक के ख़ाली डिब्बे में चुकंदर के छिलके और सूखे पत्ते मिलाएँ. इस मिश्रण को हफ़्ते में एक बार हिलाते रहना चाहिए, जिससे कि यह सड़कर पौधों के लिए पोष्टिक खाद बन जाए. इतना ही नहीं इसके अलावा आप चाहें तो इसे कम से कम 15 दिनों के लिए ऐसा ही छोड़ सकते हैं. अगर आप लिक्विड खाद बनाना चाहते हैं, तो चुकंदर के छिलकों को पानी में डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें और फिर इस पानी को छानकर पौधे में डाले. यह खाद पौधों की जड़ों को मज़बूती देने के साथ उनकी ग्रोथ को भी बेहतर बनाने में मदद करती है.