MP Board Exan 10th 12th 2025 : मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से 21 मार्च 2025 और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक चलेंगी। इस बार परीक्षा के दौरान की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी, जिसके लिए मंडल में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
इस साल प्रदेश में 3887 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे। परीक्षा में नकल रोकने के लिए प्रदेश के 11 जिलों के 300 संवेदनशील और अति संवेदनशील केंद्रों पर जैमर लगेंगे। इसमें 562 केंद्रों को संवेदनशील व अति संवेदनशील केंद्र होंगे।इसमें ग्वालियर,भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन और मुरैना के संवेदनशील व अतिसंवेदनशील केंद्र में शामिल है।
![MP Board Exam 2025](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2024/12/mpbreaking40269739.jpg)
एक नहीं, दो बार होगी परीक्षा
- परीक्षाओं में अब पूरक का प्रावधान खत्म किया जा रहा है, इसके तहत गुजरात और छत्तीसगढ़ के बाद अब 2 बार मुख्य परीक्षाएं होंगी।
- दूसरी परीक्षा में फेल होने वाले छात्र शामिल होंगे। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह लागू किया गया है, इसके आधार पर वार्षिक परीक्षा का परिणाम तैयार होगा।
- 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा के परिणाम के बाद जुलाई में दूसरे अवसर की मुख्य परीक्षा आयोजित होगी, जो पूरक परीक्षा के स्थान पर होगी। दोनों परीक्षाओं में विषयों के अच्छे नंबरों के आधार पर छात्रों की मुख्य अंक सूची तैयार की जाएगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया है और शासन को प्रस्ताव भेजा दिया गया है. जल्द ही इसे अंतिम रूप दे दिया जाएगा।
परीक्षा केन्द्रों पर लगेंगे कैमरे, मोबाईल पर प्रतिबंध
- परीक्षा के दौरान कोई भी शिक्षक और केन्द्राध्यक्ष केन्द्र के अंदर मोबाइल नहीं ले जा सकेंगे, केंद्र के अंदर मोबाईल ले जाने पर जुर्माना लगाया जाएगा।
- परीक्षा के दौरान की निगरानी ऑनलाइन की जाएगी, जिसके लिए मंडल में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
- हर जिले का प्रभारी बनाया गया है, ताकि सभी अपने-अपने जिले के परीक्षा केंद्रों की निगरानी कर सकें।
- सरकारी स्कूलों में बने परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। मोबाइल के साथ-साथ सभी इलेक्ट्रानिक डिवाइस प्रतिबंधित होगा।
MP Board : इस बार कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
- 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 21 मार्च 2025 तक संपन्न करवाई जाएंगी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च 2025 तक चलेंगी।
- हाईस्कूल परीक्षा कार्यक्रम में दिनांक 19 मार्च 2025 को आयोजित विज्ञान विषय की परीक्षा अब दिनांक 21 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को होगी।
- हायर सेकण्डरी परीक्षा की 19 मार्च 2025 बुधवार को आयोजित NSQF के समस्त विषय एवं शारीरिक शिक्षा की परीक्षा 21 मार्च 2025 को आयोजित की जाएगी।
- सभी छात्रों को 8:30 बजे तक परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना अनिवार्य होगा। सुबह 8:45 पर परीक्षा केंद्र का गेट बंद कर दिया जायेगा।
- एग्जाम के लिए प्रश्न पत्र सुबह 8:55 पर वितरित किये जाएंगे। छात्रों को परीक्षा शुरू होने से पहले प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट दिए जाएंगे।
- इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल ने सप्लीमेंट्री कॉपी की व्यवस्था खत्म की है यानि छात्रों को सप्लीमेंट्री कॉपी नहीं मिलेगी।
- मुख्य उत्तर पुस्तिका में ही क्वेश्चन पेपर साल्व करना होगा। यह उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होगी।उत्तर पुस्तिका के पहले पेज पर बार कोड लगा रहेगा।
MP BOARD 10th 12th: कैसी रहेगी अंक योजना
- नए पैटर्न के मुताबिक , इस बार दो अंक के छोटे प्रश्नों की संख्या ज्यादा तो दीर्घउत्तरीय बड़े प्रश्नों की संख्या कम होंगी। वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे ।
- 10वीं में प्रश्नपत्र 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा 12वीं का प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 70 अंक का और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।
- नॉन प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 80 अंक का होगा।इसके अलावा जो विषय प्रेक्टिकल वाले हैं उनकी परीक्षा 70 अंकों की होगी और प्रेक्टिकल मार्क्स 30 नम्बर के होंगे।
- 10वीं की परीक्षा में सामाजिक विज्ञान में छात्र आसानी से स्कोर कर सकते हैं। छात्रों को तीन घंटे में 23 प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
कॉपी जांचने के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था
- इस बार एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही जांच सकेंगे। पहले राउंड में उन्हें 30 कॉपी जांचने को मिलेगी, इसके बाद नियमानुसार 15 कॉपी दी जाएगी। कॉपी जांचने के लिए प्रति कॉपी 15 और 12वीं की कॉपी जांचने के 16 रुपए का भुगतान किया जायेगा।
- मूल्यांकन केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। करीब 200 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर ही जैमर लगाए जाएंगे।
- जिन छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक होंगे उनकी कॉपी दोबारा चेक करें।। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक भी चेक करें मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी।
- सभी शिक्षकों को आंसर की उपलब्ध करवाई जाएगी वे इसका उपयोग अवश्य करें जिससे गलती न हो सके।मूल्यांकन के बाद शिक्षक दो से तीन बार नंबर की गणना करें जिससे गलती की गुंजाइश न के बराबर हो।
- अगर कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है तो कॉपी जांचने वाले संबंधित शिक्षक पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा और इसके साथ ही उन्हें आगे कॉपियों की जांच के लिए ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।