भारतीय टीम इस समय इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है। इससे पहले भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को 3-1 से हराया। वहीं, वनडे सीरीज भी भारतीय टीम ने जीत ली है, और इस सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है। लेकिन इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में केएल राहुल की बैटिंग पोजीशन को लेकर खूब चर्चाएं हो रही हैं। दरअसल, केएल राहुल को पिछले दो मैचों से 6 नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जा रहा है, यहां तक कि उनके ऊपर अक्षर पटेल को भी बल्लेबाजी के लिए भेजा जा चुका है। ऐसे में उनकी बैटिंग पोजीशन को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
इसी कड़ी में भारत के पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने टीम मैनेजमेंट को आड़े हाथों लिया और केएल राहुल को 6 नंबर पर बल्लेबाजी कराने पर आपत्ति जताई। उन्होंने इस मामले में हेड कोच गौतम गंभीर को भी आड़े हाथों लिया।
![हेड कोच गौतम गंभीर पर भड़के भारत के पूर्व कप्तान, कहा - टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की पोजीशन को लेकर क्या सोच रहा है?](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2025/02/mpbreaking17204733.jpg)
टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की पोजीशन को लेकर क्या सोच रहा है?: श्रीकांत
दरअसल, श्रीकांत ने हेड कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधते हुए कहा, “श्रेयस अय्यर फॉर्म में हैं, जो भारत के लिए शानदार खबर है, लेकिन मुझे कहीं न कहीं लगता है कि केएल राहुल बहुत दुर्भाग्यशाली खिलाड़ी हैं। अक्षर पटेल भले ही 30 या 40 रन बना रहे हैं, लेकिन केएल राहुल के साथ नाइंसाफी हो रही है। उनका रिकॉर्ड देखिए, उन्होंने पांचवें नंबर पर शानदार प्रदर्शन किया है। मुझे नहीं पता कि टीम मैनेजमेंट केएल राहुल की पोजीशन को लेकर क्या सोच रहा है। अगर वे 5, 6, या 7 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो उनके लिए बड़ा स्कोर बनाना मुश्किल हो जाता है, जो ठीक नहीं है।”
हेड कोच गौतम गंभीर को भी निशाने पर लिया
इसके अलावा, पूर्व कप्तान कृष्णमाचारी श्रीकांत ने न सिर्फ टीम मैनेजमेंट बल्कि हेड कोच गौतम गंभीर को भी निशाने पर लिया। उन्होंने गंभीर से कहा “गौतम, तुम जो भी कर रहे हो, यह सही नहीं है। हालात के हिसाब से भारत अक्षर को नंबर 5 पर भेज सकता है, लेकिन यह रणनीति हमेशा के लिए सही नहीं है। अगर आप इस तरह से बदलाव करते रहेंगे, तो आगे एक अहम मैच में सब बिखर जाएंगे, और यही मेरी चिंता है। आप लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन के नाम पर इस फैसले को सही नहीं ठहरा सकते। क्या इसका मतलब यह है कि टॉप ऑर्डर में लेफ्ट-राइट बैट्समैन मायने नहीं रखते? सिर्फ पांचवें नंबर पर ही क्यों ध्यान दिया जा रहा है?” श्रीकांत ने आगे कहा, “मुझे अक्षर पटेल से कोई समस्या नहीं है, लेकिन केएल राहुल को बार-बार नीचे भेजा जा रहा है, जो सही नहीं है। राहुल के आत्मविश्वास को कमजोर क्यों किया जा रहा है?”