Plant Care: गोबर को हमेशा ही पौधों की देखभाल के लिए बहुत ही अच्छा उपाय माना जाता है। गोबर से बनी खाद का इस्तेमाल खेती से लेकर गमले में उगाए गए पौधों की देखभाल के लिए बड़े पैमाने पर किया जाता है, गोबर का इस्तेमाल पौधों को पोषण देने के साथ-साथ मिट्टी की गुणवत्ता बढ़ाने में भी मदद करता है।
लेकिन बहुत लोगों के मन में यह सवाल उठता है कि आखिर पौधों के लिए सूखा गोबर बेहतर होता है या फिर गिला। अगर आपके मन में भी यह सवाल रहता है, तो इस आर्टिकल में आपको अपने सवाल का जवाब जरूर मिलेगा।
सूखा या फिर गिला गोबर (Dry or Liquid Cow Dung Manure)
सूखा गोबर धीरे-धीरे मिट्टी में मिलकर पौधों को पोषण प्रदान करता है, वहीं गीला गोबर पानी में घुलकर जल्दी काम करता है और मिट्टी को मुलायम बनाने में मदद करता है। चलिए समझते हैं कि गमले में किस प्रकार का गोबर डालना ज्यादा फायदेमंद है, जिससे कि पौधों को ज्यादा से ज्यादा फायदा मिल सके।
गोबर का डायरेक्ट इस्तेमाल नहीं करना चाहिए
नाइट्रोजन ज्यादा पाया जाता है
सबसे पहले इस बात को समझना जरूरी है कि पौधों में डायरेक्ट गोबर का इस्तेमाल करना कई प्रकार से नुकसानदायक हो सकता है। गोबर में हद से ज्यादा नाइट्रोजन पाया जाता है जो पौधों को डायरेक्ट इस्तेमाल करने पर जला भी सकता है।
मिट्टी में इंफेक्शन फैल सकता है
इसके अलावा डायरेक्ट इस्तेमाल किए गए गोबर में बैक्टीरिया भी हो सकते हैं जो मिट्टी में इंफेक्शन फैला सकते हैं और पौधों की सेहत को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं। डायरेक्ट गोबर का इस्तेमाल करने से कई बार पौधों को पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाता है। इसलिए गोबर को सूखा करके या पहले से सड़ा हुआ गोबर इस्तेमाल करना ही ज्यादा बेहतर माना जाता है।
सूखा गोबर का इस्तेमाल करने के फायदे (Cow Dung Manure)
धीरे-धीरे मिट्टी में घुलता है
जब हम ताजे और गीले गोबर को सूखा लेते हैं, तो उसकी नाइट्रोजन की मात्रा कम हो जाती है। जिस वजह से यह पौधों के लिए ज्यादा सुरक्षित और प्रभावी बन जाता है। सूखा हुआ गोबर धीरे-धीरे मिट्टी में घुलता है और धीरे-धीरे मिट्टी को पोषक तत्व देता है। जिस वजह से पौधों को लंबे समय तक फायदा पहुंचता है।
मिट्टी की गुणवत्ता को भी बढ़ाने में मदद
इसके अलावा सूखा हुआ गोबर मिट्टी की गुणवत्ता को भी बढ़ाने में मदद करता है, जिस मिट्टी और भी ज्यादा उपजाऊ और बेहतर हवा का संचार करती है। इसलिए माना जाता है कि सूखा हुआ गोबर पौधों की वृद्धि को बढ़ावा देने और मिट्टी की गुणवत्ता को बढ़ाने में मदद करता है।
कैसे करें गोबर का इस्तेमाल (Plant Care)
गोबर का इस्तेमाल करने के लिए पहले ताजे गोबर को सड़ने के लिए एक गड्ढे में डाल देना चाहिए। इस प्रोसेस को कम्पोस्टिंग कहा जाता है, इस प्रक्रिया की मदद से ताजा गोबर में मौजूद नाइट्रोजन और अन्य पोषक तत्व धीरे-धीरे कम हो जाते हैं, जिससे यह पौधों के लिए एक सुरक्षित खाद के रूप में तैयार हो जाता है।
ताजे गोबर को कम से कम 2 से 3 महीने के लिए सड़ने के बाद इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं, सूखे हुए गोबर को आप तुरंत इस्तेमाल कर सकते हैं, क्योंकि इसमें ऐसे कोई भी पोषक तत्व नहीं होते हैं, जो पौधों को नुकसान पहुंचा सके।