Bhopal: भोपाल में इमरान इवेंट्स एंड एंटरटेनमेंट द्वारा आयोजित ‘मिस्टर, मिस और मिसेज इंडिया आईकॉनिक पर्सनैलिटी 2024’ कार्यक्रम में देशभर के मॉडल ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बखूबी किया। इस बड़े कार्यक्रम में सभी विजेताओं को सम्मानित किया गया। शो के आयोजक इमरान खान ने बताया कि ‘हमारा मकसद मॉडल्स को एक मंच देना है, ताकि वह अपने हुनर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दिखा सकें।’
इसके अलावा इमरान खान ने यह भी बताया कि ‘इस प्रतियोगिता के माध्यम से उनका मकसद भारतीय मॉडलिंग उद्योगों को नई दिशा देना है, ताकि युवा कलाकार अपने सपनों को साकार कर सके।’ उन्होंने आगे यह भी कहा कि ‘हम चाहते हैं कि हमारे प्रतिभागी न सिर्फ राष्ट्रीय बाल की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बखूबी बनाएं।’ ‘यह प्लेटफॉर्म उन्हें अपनी प्रतिभा को उजागर करने और दुनिया भर में नाम कमाने का मौका देता है।’
मिस्टर इंडिया आईकॉनिक पर्सनैलिटी 2024
मिस्टर इंडिया: फारुक खान (भोपाल )
प्रथम रनर अप: अनमोल चौहान (इंदौर)
दूसरे रनर अप: देव चौहान (दतिया )
तीसरी रनर अप: गौरव बाजपेई (रीवा)
मिस इंडिया आईकॉनिक पर्सनैलिटी 2024
मिस इंडिया: प्रज्ञा चौधरी (भोपाल)
प्रथम रनर अप: मधु सोलंकी (इंदौर)
दूसरे रनर अप: प्रिया पटेल (भोपाल)
थर्ड रनर अप: नंदनी यादव (नसरुल्लागंज)
मिसेज इंडिया आईकॉनिक पर्सनैलिटी 2024
मिसेज इंडिया: सुमन वर्मा (कश्मीर)
मिसेज इंडिया प्रथम रनर अप: सुनैना बडिंग (भोपाल)
बच्चों की श्रेणी में विजेता: हानिया सातिया (होशंगाबाद)
इस शानदार इवेंट में जूरी के तौर पर अंतरराष्ट्रीय मॉडल मेटोक, पिंकी माथे और अबीर खान मौजूद रहे, जिन्होंने इस आयोजन को और भी शानदार बनाया।