Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

Manisha Kumari Pandey
Published on -

जीवनशैली, डेस्क रिपोर्ट। होली के रंग और गुलाल से तो वो भी नहीं बच पाता, जिसे इस त्योहार के रंगों से परहेज है।  ऐसे लोग खुद को रंगों से बचाने के लिए तमाम जतन करते हैं।  ढेर सारा तेल लगाते हैं ताकि रंग न चढ़े।  होली खेलने के बाद खुद को रगड़- रगड़ कर मॉश्चराइज भी करते हैं।  इसके फायदा कम हैं या ज्यादा हैं ये कभी नहीं सोचते।  होता ये है कि रंगों की खुमारी उतरते -उतरते त्वचा की चमक भी चली जाती है। इसलिए जरूरी है कुछ ऐसी टिप्स को आजमाना, जो होली के रंगों से भी बचाए और आपकी स्किन का ध्यान भी रखें।

यह भी पढ़े… गुलाब जल ही नहीं इन फूलों से बने पानी से भी आती है चेहरे पर चमक

मॉश्चराइजर का करें इस्तेमाल

Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

रंगों से बचने के लिए ढेर सारा तेल चिपड़ने की जगह ऐसा मॉश्चराइजर लगाएं जो आपको सूट करता है।  मॉश्चराइजर को रोज की तुलना में थोड़ा ज्यादा अप्लाई करें।  चेहरा मॉश्चराइज होगा तो रंग चढ़ने का डर भी कम ही होगा।

नेल पेंट लगाएं

Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

सबसे पहले तो ये ध्यान रखें कि होली के आससपास नेलल एक्सटेंशन या डिजाइनिंग न कराएं। होली का रंग चढ़ा तो आपकी मेहनत और पैसे दोनों बरबाद हो जाएंगे।  होली पर नाखूनों पर रंग चढ़ने से बचाने के लिए नेलपेंट लगा लें।

फुल स्लीव्ज पहने

Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

आप ऐसे कपड़ें चुने जिनकी स्लीवस लंबी हो और जो पैर भी पूरे कवर करें। मसलन पूरी आस्तीन वाला सलवार सूट पहन सकते हैं। कपड़े जितने लंबे और ढीले होंगे आप रंग से उतना ही सेफ रहेंगे।

खूब पानी पिएं

Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

ये बिलकुल न सोचें कि पानी की बौछारों के बीच ही होली खेलनी है। रंगों के बीच से वॉटर ब्रेक जरूर लें और पानी पीते रहें। ताकि आपकी एनर्जी बरकरार रहे।  त्योहार खत्म होते ही आपको थकान का अहसास न हो।

धूप का चश्मा लगाएं

Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

बड़े फ्रेम वाला धूप का चश्मा लगाकर रखें। इससे आपकी आंखें रंगों से बची रहेंगी। याद रहे रंग खेलते वक्त कॉन्टेक्ट लेंस बिलकुल नहीं पहननी हैं।

बालों में लगाएं तेल

Holi Self Care Tips: होली खेलने से पहले और होली खेलने के बाद ये काम करना बिलकुल न भूलें

रंगों के असर से बालों को बचाने के लिए बालों में ऐसा तेल लगाएं जो आपको सूट होता है। जड़ों से लेकर बालों की टिप तक धीरे धीरे बालों की मालिश करें।  रंग के बाद बालों को शैम्पू से वॉश करना न भूलें।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News