Relationship tips : डेटिंग से आगे रिलेशनशिप के लिए हैं तैयार, समझिये पार्टनर के hints

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। रिलेशनशिप (relationship) से पहले की प्रोसेस होती है डेटिंग (dating)। अगर आप किसी को डेट कर रहे हैं या फिर ऐसी स्थिति में हैं जहां दोस्ती या मुलाकातें हैं और आपको इससे कुछ ज्यादा फील हो रहा है तो रिश्ता आगे बढ़ाया जा सकता है। लेकिन ये इमोशनल फीलिंग दोनों तरफ होनी चाहिए। तो आखिर क्या तरीका है जिससे ये पता किया जा सके कि सामने वाला भी एक रिलेशनशिप में जाना चाहता है। आइये आज जानते हैं ऐसे हिंट्स जिससे आप समझ सकते हैं कि सामने वाला भी आपको लेकर सीरियस है और आप दोनों एक रिश्ते में बंधने को तैयार हैं।

Relationship tips : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप निभाना है मुश्किल, ऐसे बनाए रिश्ते को मजबूत

  • अगर सामने वाला आपकी केयर करता है, छोटी छोटी बातों का खयाल रखता है तो समझिये कि वो भी आपके प्रति इमोशनल है।
  • आपकी बातों को गौर से सुनना, आपने जो कहा है उसे याद रखना और उनपर अमल करना एक बड़ा संकेत है।
  • अगर वो बिना आपके कहे आपके लिए कुछ कर रहा है। आपके मूड, तबियत या मौके का खयाल रख रहा है तो ये एक हिंट है।
  • सामने वाला लगातार आपके संपर्क में रहना चाहता है, आपको फोन करता है मैसेज करता है तो वो आपके प्रति सीरियस है।
  • अगर आप उसे कोई मैसेज करते हैं और कुछ ही पलों में जवाब आ जाता है तो वो भी आपका इंतजार कर रहा है।
  • वो आपसे अपने भविष्य की प्लानिंग शेयर करे, बताए कि उसने क्या क्या सोचा है आने वाले समय को लेकर तो वो अपने फ्यूचर में आपको देखता है।
  • अगर वो अपने फाइनेंशियल मैटर आपके साथ बांटता है तो ये एक बड़ा साइन है।
  • आपको खुश करने के लिए अपनी सीमा से बाहर जाकर प्रयास करता है तो यकीनन वो रिश्ते को आगे ले जाना चाहता है।
  • अपनी हर बात शेयर करना, अपने शेड्यूल की सारी जानकारी देना, दिन कैसा गुजरा ये बताना भी इस बात का संकेत है कि वो सारा दिन आपके बारे में सोचता है।
  • अगर वो आपको अपने दोस्तों या घरवालों से मिलाता है तो साफ है कि वो इस रिलेशनशिप को एक लेवल आगे से जाना चाहता है।

About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।