इस तरीके से पहनें टॉप, छिप जाएगी मोटी तोंद

Amit Sengar
Published on -

जीवनशैली,डेस्क रिपोर्ट। मोटापा और तोंद तो लड़के हों चाहें लड़कियां किसी पर अच्छी नहीं लगतीं, खासतौर से लड़कियां मोटा पेट या मोटी तोंद के लिए कॉन्शियस रहती हैं। साड़ी या कुर्ते में मोटा पेट कुछ कम नजर आता है, लेकिन जींस के साथ टॉप पहनना हो तो ये तोंद बहुत तकलीफ देती है। पर, क्या आप जानती हैं आपका टॉप पहनने का स्टाइल काफी हद तक आपके मोटे पेट को छिपा सकता है। बस आपको कुछ जरूरी बातें याद रखनी होंगी। क्या हैं ये जरूरी बातें चलिए जानते हैं।

यह भी पढ़े…30 हजार रुपये हेक्टर से पहुँचेगी किसानों के खाते में राहत राशि : तुलसी सिलावट

चौड़ा बेल्ट लगाएं
जब भी आप ऐसा कोई टॉप पहनें जिसकी लेंथ नॉर्मल टॉप से थोड़ी ज्यादा या आपके हिप्स से नीचे तक हो तो उसमें चौड़ा बेल्ट लगाएं। चौड़े बेल्ट से आपकी कमर और तोंद काफी हद तक ढंक जाएगी। ये बेल्ट आपके बॉडी पॉश्चर को एक फ्रेम में फिट करेगा। बस ये ध्यान रखें कि बेल्ट बहुत टाइट भी नहीं लगना है, वर्ना बल्जिंग आपकी पूरी पोल खोल देगी।

यह भी पढ़े…10 मई को जारी होगी नगरीय निकायों-पंचायतों की वोटर लिस्ट, हर जिले में भेजे प्रेक्षक

स्पेगटी पर पहनें शर्ट
अपने लिए ऐसे टॉप चूज करें जो डबल लेयर्ड हों। आप किसी स्पेगटी पर शर्ट कैरी कर सकती हैं। इससे मोटा पेट छिप जाएगा। या किसी डिजाइनर टॉप पर प्लेन शर्ट डाल सकती हैं।

यह भी पढ़े…गर्मियों में बिना कूलर और AC ऐसे कर सकते हैं कमरे को ठंडा, जाने यहाँ

ऐसे प्रिंट्स चुनें
आपके प्रिंट काफी हद तक तय करते हैं कि आपका लुक कैसा नजर आएगा। आप मोटी या चौड़ी हैं तो हॉरिजेंटल स्ट्रिप्स वाले टॉप न पहनें बल्कि लंबी स्ट्रिप्स चुनें। इसके अलावा बड़े प्रिंट के कपड़े भी न खरीदें।

यह भी पढ़े…इस तरीके से पहनें टॉप, छिप जाएगी मोटी तोंद

टक न करें टॉप्स
किसी प्रोफेशनल मीट में शर्ट को इन करने की सलाह दी जाती है। लेकिन पेट छुपाना हो तो ऐसा न करें। बल्कि शर्ट आउट करके उस पर कोट या ब्लेजर कैरी करें। बैली के पास जाकर टाइट होने वाले टी शर्ट या टॉप भी न चुनें।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News