MP Breaking News
Mon, Dec 8, 2025

फेस्टिव सीजन में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा ये फेसपैक, चंद मिनटों में दिखेगा असर! फटाफट करें ट्राई

Written by:Sanjucta Pandit
दीवाली पर घर बैठे नेचुरल ग्लो पाने के लिए चुकंदर और एलोवेरा फेसपैक सबसे आसान तरीका है। यह स्किन को डीटॉक्स, हाइड्रेट और मुलायम बनाता है। हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
फेस्टिव सीजन में स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाएगा ये फेसपैक, चंद मिनटों में दिखेगा असर! फटाफट करें ट्राई

लाइफ की भाग दौड़ में खासकर महिलाओं को अपनी स्किन का खास ख्याल रखना पड़ता है। ऐसे में वह मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जिसका असर कुछ दिनों तक तो जरूर दिखाता है लेकिन बाद में इसका रिएक्शन कुछ और भी हो सकता है। इसलिए आजकल की ज्यादातर महिलाएं घरेलू नुस्खे अपनाना पसंद करती हैं, जिसमें उन्हें एक्स्ट्रा रुपए भी खर्च करने की जरूरत नहीं है और वह घर के पदार्थ से ही अपनी त्वचा का खास ख्याल रख सकती हैं। इसके लिए वह इंटरनेट पर उपलब्ध आर्टिकल्स और वीडियो देखते हैं, जिनमें बताए गए टिप्स को अपनाकर अपने आप को खूबसूरत बनाती हैं।

दिनभर की धूल, धूप, प्रदूषण और तनाव का असर सबसे पहले हमारे चेहरे पर ही दिखता है। स्किन डल, बेजान और खुरदुरी लगने लगती है। ऐसे में स्किन को दोबारा से ताजगी और निखार देने के लिए स्क्रबिंग बेहद जरूरी हो जाती है।

मिलेगा इंटेंट ग्लो

इधर, दीवाली का त्योहार भी शुरू हो चुका है। ऐसे में हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा एकदम दमकता रहे, एकदम ग्लोइंग और फ्रेश दिखे, लेकिन मार्केट में मिलने वाली महंगी क्रीम, फेस मास्क या सैलून ट्रीटमेंट हर किसी की पहुँच में नहीं होते। ऐसे में नेचुरल चीज़ें अपनाना सबसे आसान और सेफ तरीका बन जाता है। अगर आप भी घर बैठे अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो देना चाहती हैं, तो चुकंदर और एलोवेरा का यह फेसपैक आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है।

ऐसे करता है काम

चुकंदर में मौजूद बेटालाइन, विटामिन C और एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी स्किन को अंदर से डीटॉक्स करते हैं। इससे डलनेस कम होती है और चेहरा खुद-ब-खुद पिंक ग्लो देने लगता है। वहीं, एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को ठंडक पहुंचाता है, हाइड्रेट करता है और टैनिंग कम करने में मदद करता है। जब चुकंदर और एलोवेरा को साथ मिलाया जाता है, तो यह फेसपैक न सिर्फ चेहरे को स्मूद बनाता है। साथ ही उसकी नेचुरल चमक को भी बढ़ा देता है।

सामग्री

  • 2 चम्मच चुकंदर का रस या पेस्ट
  • 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल (फ्रेश या मार्केट वाला)
  • 1 चम्मच गुलाबजल (ऑप्शनल)
  • 1 चम्मच बेसन या मुल्तानी मिट्टी (अगर आपकी स्किन ऑयली है)

ऐसे करें तैयार

सबसे पहले चुकंदर को छीलकर उसका रस या पेस्ट बना लें। इसमें एलोवेरा जेल और गुलाबजल मिलाकर अच्छे से मिक्स करें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो बेसन या मुल्तानी मिट्टी डाल दें। अब इस पैक को साफ चेहरे पर समान रूप से लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। इसके बाद हल्के गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

कब लगाएं

इस फेसपैक को हफ्ते में 2–3 बार लगाएं। लगातार कुछ ही दिनों में फर्क दिखना शुरू हो जाएगा। चेहरा मुलायम, फ्रेश और ग्लोइंग लगेगा। सबसे अच्छी बात यह है कि यह पैक पूरी तरह से नेचुरल है। इसमें कोई केमिकल नहीं होता, इसलिए यह हर तरह की स्किन के लिए सुरक्षित है। अगर आपकी स्किन बहुत सेंसिटिव है, तो पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें।

फेसपैक लगाने से पहले चेहरा हमेशा साफ रखें, ताकि पोर्स खुल जाएं और पैक अच्छे से काम करे। पैक धोने के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि स्किन हाइड्रेटेड रहे। दिन में खूब पानी पिएं और नींद पूरी लें, क्योंकि यही असली ग्लो का राज है।

किफायती तरीका

यह फेसपैक हल्का गुलाबी रंग, हाइड्रेशन और मुलायम बनावट सब कुछ एक साथ देता है। इस दिवाली अपने चेहरे को नेचुरल ग्लो देने के लिए यह आसान और किफायती तरीका है। यदि आप चाहती हैं कि त्योहार के दिन के अलावा भी आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश और ग्लोइंग लगे, तो चुकंदर-एलोवेरा फेसपैक को अपनी रूटीन में शामिल करें। यह पैक जल्दी तैयार हो जाता है, लागत में भी कम है और घर बैठे आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है। आप घर बैठे पार्लर जैसा निखार पा सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने के कुछ ही दिनों में फर्क साफ नजर आने लगेगा। आपकी स्किन पहले से ज्यादा साफ, मुलायम और ग्लोइंग दिखेगी।

(Disclaimer: यह जानकारी आयुर्वेदिक मान्यताओं और पारंपरिक नुस्खों पर आधारित है। किसी भी स्किन प्रॉब्लम की स्थिति में विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। MP Breaking News किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है।)